Gorakhpur News: अक्सर देखा गया है कि जब भी किसी के मन में खुदकुशी का खयाल आता है तो वह पंखे से लटककर खुद को फांसी लगा लेते हैं। हर साल लगभग 50 हजार से अधिक लोग सिलिंग फैन से लटककर सुसाइड कर लेते हैं। पर अब पंखे से खुदकुशी करने का तरीका काम नहीं आने वाला, क्योंकि UP के गोरखपुर के ITM इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने एक खास एंटी-सुसाइड सीलिंग फैन (Anti-Suicide Ceiling Fan) रॉड का आविष्कार किया है जो की खुदकुशी के प्रयास से ही सतर्क करेगा।
इस कॉलेज में बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के 4 स्टूडेंट्स अविनाश, वरुण, अनुराग पाण्डेय, अनुप्राश गौतम ने ये यूनिक वायरलैस ऐंटी-सुसाइड सीलिंग फैन (Anti-Suicide Ceiling Fan) बनाया।
इसमें लगा है ट्रांसमीटर सेंसर
इस फैन में ट्रांसमीटर व सेंसर लगा है, जिसकी वजह से फैन में लगे ट्रांसमीटर सेंसर स्प्रिंग पर 30 KG से अधिक वजन पड़ने पर पंखा नीचे आ जाएगा तथा साथ ही 100 मीटर दूर रखे हुए रिसीवर में अलार्म बजेगा और रूम नंबर की इनफॉर्मेशन भी मिल जाएगी। पंखे के रिसीवर का ध्यान होटल अथवा गेस्ट हाउस के कर्मचारी रखते हैं, जिससे सही समय पर अनहोनी को टाला जाए.
समय रहते बचेगी जान
अलार्म बजते ही उपस्थित कर्मचारी सुसाइड की कोशिश करने वाले व्यक्ति के पास जाकर उसे बचा सकते हैं। बता दें कि यह यूनिक फैन 750 रुपये की लागत में एक महीने में तैयार हुआ। यह फैन वायरलेस टेक्निक पर काम करता है।
हाई फ्रीक्वेंशी ट्रांसमीटर, रिसिवर, फैन रॉड 9वोल्ट बैटरी, अलार्म एंडीकेटर, का प्रयोग करके इसे तैयार किया गया। इस कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. सिंह कहते है कि इस फैन से सुसाइड करने वाले व्यक्तियों की जान बचाई जा सकेगी। जल्दी ही यह खास डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हो जायेगा।