Homeटेक & ऑटोइलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं ये पुराने स्कूटर, सालों...

इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं ये पुराने स्कूटर, सालों पहले हुआ करता था दबदबा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Scooters: आज के समय में अधिकतर लोग पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों से रुझान मोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ से आकर्षित हो रहे हैं। जिसकी मुख्य वजह है पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें और दूसरे नंबर पर इनसे होने वाला पॉल्यूशन।

इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे स्कूटरों के बारे में बताने वाले हैं जो एक समय भारतीय सड़कों पर फर्राटे भरा करते थे लेकिन उन्हें बाद में बंद कर दिया गया लेकिन अब वह जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं कौन से हैं यह स्कूटर।

लम्ब्रेटा (Lambretta Electric Scooter)

यह 60 साल पुराना स्कूटर एक बार फिर इलेक्ट्रिक अवतार ने सड़कों पर फर्राटे भरने की तैयारी में है दरअसल, कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की योजना बना रही है। इस पर बीते काफी समय से काम चल रहा है इसका डिजाइन और आकर्षक लुक उस दौर में लोगों को काफी पसंद आता था खबर के मुताबिक कंपनी से अगले साल मार्केट में पेश कर सकती है। इसमें कई फीचर्स भी अपग्रेड के तौर पर दिए जा सकते हैं।

Read Also: इस शहर में जल्द बंद होंगी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली बाइक और गाड़ियाँ, जल्द करवा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो होगी दिक्कत

एलएमएल स्टार (LML Star Electric Scooter)

यह स्कूटर भी आज से सालों पहले भारतीय सड़कों पर फर्राटे भरता हुआ दिख जाता था लेकिन आज के समय में इस स्कूटर को बहुत कम लोग जानते हैं। हालांकि कंपनी इस स्कूटर को एक बार फिर इलेक्ट्रिक अवतार में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश करने की योजना बना रही है। इस स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलॉय व्हील्स और फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली कई चीजें शामिल की जा सकती हैं। कंपनी का मकसद है कि स्कूटर की विरासत को आगे बढ़ाया जाए। देखने वाली बात होगी कंपनी इस स्कूटर के साथ कब मार्केट एंट्री करती है।

Read Also: इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले जान लीजिये इसके नुकसान, नहीं तो बाद में जिंदगी भर रहेगा इसका मलाल

काइनेटिक लूना (kinetic luna Electric Scooter)

1980 और 90 के दशक में अगर आप वापस लौटकर देखेंगे तो आपको एक स्कूटर सबसे पहले याद आएगा। जिसका नाम है काइनेटिक लूना (kinetic luna) एक समय पर यह भारतीय लोगों के दिलों पर राज किया करता था हालांकि से किन्ही कारणों की वजह से बंद कर दिया गया लेकिन एक बार फिर कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने के लिए कमर कस ली है। दरअसल, कंपनी इसे इलेक्ट्रिक लूना (Electric Luna) के नाम से एक बार फिर मार्केट में पेश करने वाली है। इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ के द्वारा दी गई थी।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular