Homeजापान की अजब-गजब लाइफस्टाइल की ये 20 फोटोज़, जिन्हें देखकर आप कहेंगे...

जापान की अजब-गजब लाइफस्टाइल की ये 20 फोटोज़, जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि यहां की जीवनशैली कितनी अनोखी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आप चाहे जिस भी देश में चले जाइए, हर देश में आपको एक नया कल्चर और लाइफस्टाइल देखने को मिलेगी, हालांकि कुछ देशों की संस्कृति मिलती जुलती भी होती है, पर कुछ देशों का कल्चर इतना अलग होता है, की हम वहाँ की परम्पराएँ देखकर हैरान रह जाते हैं। कुछ बातें तो इतनी अजीब होती हैं कि जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। आज हम ऐसी ही एक अलग संस्कृति वाले देश जापान की बात करने जा रहे हैं। जापान, जिसे उगते हुए सूरज का देश भी कहा जाता है, वहाँ की लाइफस्टाइल, कल्चर, खानपान, पोशाक और टेक्नोलॉजी अन्य देशों से काफी अलग है।

आज हम आपकों ऐसी ही फोटोज़ दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको समझ आ जाएगा कि जापान की जीवनशैली कितनी अनोखी है। सुअर टहलाना, लिफ्ट में टॉयलेट सीट बनाने जैसी यहाँ की कई बातें ऐसी भी हैं, जिनके बारे में जानकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे।

1- सड़क पर ले जाकर सूअर को टहलाने का ऐसा सीन आपको जापान में ही दिखाई देगा।

Source: tokyotimes

2- इस तरह के 300 से अधिक चौराहे मिलेंगे आपको जापान में।

Source: mobilab

3- कमाल है! जापान में बहुत स्थानों पर चावल की खेती कुछ इस अनोखे अंदाज में की जाती है कि ऊपर से देखने पर खेत किसी पेंटिंग की तरह लगते हैं।

Source: theculturetrip

4- जनाब, जापान में कई जगह पर लिफ़्ट में टॉयलेट सीट भी दिखेगी, इमरजेंसी के वक्त इसे यूज़ किया जा सकता है।

Source: brightside.me

5- जापान में आपको इस तरह की बहुत-सी Vending Machines दिख जाएंगी, जहाँ से आप ड्राई इंसेक्ट्स खाने के लिए खरीद सकते हैं।

Source: brightside.me

6- भई वाह! देखिए… जापान के ATM में आपको कप व कैन होल्डर भी नज़र आ जाएंगे।

Source: brightside.me

7- ये लीजिए, जापान के होटल का मेन्यू, जो कुछ इस तरह का होता है।

Source: brightside.me

8- इस देश में छोटी कार से लेकर ऐसे छोटे ट्रक भी देखने को मिलते हैं।

Source: brightside.me

9- वाह क्या जगह चुनी है कलाकार ने! जापान में मेनहोल्स के ढक्कनों को भी कुछ इस तरह से सज़ा दिया जाता है।

Source: brightside.me

10- यहाँ आपको कैट आइलैंड भी नज़र आ जाएगा।

Source: brightside.me

11- जापान में बिल्लियों के लिए हेयर बैंड यानी Bandanas (सिर पर बाँधा जाने वाला एक रंगीन रुमाल) भी बाज़ार में मिल जाता है।

Source: brightside.me

12- इस देश में चौकोर तरबूज़ की खेती भी की जाती है, पर अधिकतर इसे सजावट के लिए ही यूज़ करते हैं।

Source: brightside.me

13- यहाँ पर आपको सफे़द रंग की स्ट्रॉबेरी भी मिलती हैं, जिसकी एक की क़ीमत चार से पांच डॉलर बताई जाती है।

Source: brightside.me

14- कई जापान की स्ट्रीट में सामानों को क़तार में लगा दिया जाता है, जहाँ ग्राहक पैसे वहाँ रखकर सामान ख़रीद कर सकते हैं।

Source: brightside.me

15- जापान के लोगों द्वारा कुछ इस तरह भी नियमों का पालन करते हुए देखा जा सकता है

Source: brightside.me

16- जापान में ड्राइवरों के लिए रिवर्स पार्किंग की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।

Source: brightside.me

17- यहां के रेलवे स्टेशनों के शौचालयों में बच्चों के लिए भी छोटी टॉयलेट्स बनी होती हैं।

Source: brightside.me

18- अगर आप जापान के होटलों में खाना खाते है तो आपको हाथ साफ़ करने के लिए गीला गर्म कपड़ा दिया जाता है.

Source: brightside.me

19- जापान की कुछ शहरों के नदियों का पानी इतना साफ होता है की उसमें आप को रंगीन मछलियां दिख जाएगी

Source: brightside.me

20- जापान में पुराने पेड़ों के लिए कुछ इस तरह का भी इंतजाम किया जाता है।

Source: brightside.me
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular