बॉलीवुड में आए दिन ढेर सारी फिल्में बनती और रिलीज होती है, लेकिन उन फिल्मों से सिर्फ किसी एक फिल्म को दर्शक सालों तक याद रखते हैं। उन्हीं यादगार फिल्मों में से एक है ‘हेरा फेरी‘, जो साल 2000 में रिलीज हुई एक कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल जैसे एक्टर्स की तिगड़ी ने धमाल मचाया था। इस फिल्म में एक लंबे कद का आदमी भी था, जो हमेशा काले रंग के कपड़े पहनता था।
पूरी फिल्म में न तो कोई एक्टर उस लंबे कद वाले व्यक्ति का चेहरा देख पाता है और न ही दर्शकों को उसका फेस देखने का मौका मिलता है, ऐसे में फिल्म की रिलीज को सालों बीत जाने के बावजूद भी फिर हेरा फेरी के उस किरदार का चेहरा लोगों के रहस्य बना हुआ है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको काले कपड़े पहनने वाले उस शख्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
पंजाब पुलिस में तैनात है वह एक्टर
फिल्म फिर हेरा फेरी में तिवारी सेठ के लिए गैंग में काम करने वह शख्स अपने लंबे कद और भारी भरकम शरीर से लोगों को डराने और उसने पैसे वसूल करने का काम करता था। उसका कद इतना लंबा था कि वह घर के अंदर नहीं घुस पाता, क्योंकि उसका सिर दरवाजे से कई गुना बड़ा होता है। ऐसे में उस व्यक्ति की शक्ल पूरी फिल्म में दर्शकों के लिए सस्पेंस बढ़ाए रखने का काम करती है।
फ़िल्म ‘फिर हेरा फेरी‘ में यह किरदार निभाने वाले व्यक्ति का नाम जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) है, जो पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। जगदीप सिंह की हाइट सामान्य व्यक्ति या दूसरे पुलिस अधिकारियों की तुलना में काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से पूरे राज्य में उनकी एक अलग पहचान है।
पंजाब के अमृतसर में रहने वाले जगदीप सिंह की लंबाई 7 फीट 6 इंच है, जिसकी वजह से उन्हें भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लंबे कद वाला पुलिस कर्मी माना जाता है। यही वजह है कि जगदीप सिंह का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे पुलिस कर्मी के रूप में दर्ज किया गया है।
लंबाई में द ग्रेट खली को दी मात
35 वर्षीय जगदीप सिंह ने लंबाई के मामले में WWE के चैंपियन और मशहूर रेस्लर द ग्रेट खली को भी पीछे कर दिया है। खली की शारीरि लंबाई 7 फीट 1 इंच है, जबकि जगदीप सिंह 7 फीट 6 इंच के हैं। ऐसे में उनकी लंबाई द ग्रेट से 5 इंच ज्यादा है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
जगदीप सिंह जब ड्यूटी पर जाने के लिए सड़क पर निकलते हैं, तो उन्हें देखने के लिए लोगों को भीड़ इकट्ठा हो जाती है। वहीं जब वह किसी नई जगह पर जाते हैं, तो उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक रहते हैं। 18 सालों से पंजाब पुलिस में काम कर रहे जगदीप सिंह की लंबाई और ताकत से बड़े-बड़े बदमाश खौफ खाते हैं।
रखते हैं एक्टिंग का खास शौक
जगदीप सिंह यूं तो पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल की ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने शौक भी जिंदा रखा है। जगदीप सिंह को एक्टिंग का शौक था, लिहाजा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में छोटे मोटे रोल करके अपने सपने को पूरा किया।
जगदीप सिंह ने फिर हेरा फेरी के साथ-साथ रंग दे बसंती, तीन थे भाई और वेलकम न्यूयॉर्क जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जबकि उन्हें पंजाबी फिल्मों में भी रोल अदा करने का मौक दिया जाता है। इसके अलावा जगदीप सिंह को कार्यक्रम और सम्मेलन में गेस्ट के रूप में भी बुलाया जाता है।
विदेश से मंगवाना पड़ता है कपड़े और जूते
जाहिर-सी बात है कि जगदीप सिंह की हाइट सामान्य के मुकाबले काफी ज्यादा है, इसलिए उन्हें रोजमर्रा की चीजों का इस्तेमाल करने में दिक्कत होती होगी। जगदीप सिंह को 19 नंबर का जूता आता है, जो आमतौर पर भारत में नहीं बनता है।
इसलिए जगदीप अपने दोस्तों की मदद से अमेरिका से जूते और रेडीमेड कपड़े मंगवाते हैं, वहीं अपनी कद काठी की वजह से उन्हें अपनी पुलिस यूनिफॉर्म दर्जी से सिलवानी पड़ती है। इसलिए जगदीप अपने रोजाना इस्तेमाल होने वाल कपड़े, जूते और चप्पल को विदेश से मंगवाते हैं, जिसकी वजह से उनका खर्च काफी बढ़ जाता है।
खानपान, कसरत और रोजमर्रा की समस्याएँ
जगदीप सिंह की शारीरिक लंबाई के हिसाब से उनकी डाइट भी सामान्य व्यक्ति की तुलना में काफी ज्यादा है, जबकि उनका वजन 190 किलोग्राम है। जगदीप सिंह शुरुआत में काफी ज्यादा खाना खाते थे, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उनकी खुराक कम होती चली गई।
जगदीप सिंह खुद को फिट रखने के लिए कसरत और दौड़ भाग करते हैं, हालांकि पुलिस स्टेशन में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जगदीप चौकी पर बैठने से पहले कुर्सी को अच्छी तरह से जांच लेते हैं, क्योंकि उनके वजन से कुर्सी के टूटने का डर रहता है। जगदीप कुर्सी पर बैठने से पहले उसे दीवार के सहारे लगा देते हैं, ताकि कुर्सी को एक्स्ट्रा स्पोर्ट मिल सके। इसके साथ ही गश्त के दौरान वह पुलिस की जीप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके लंबे पैर जीप में फिट नहीं होते हैं।
ऐसे में जगदीप सिंह रात के दौरान गश्त करने के लिए मॉडिफाइ गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें खुद फ्यूल का खर्च उठाना पड़ता है। हालांकि घर से पुलिस स्टेशन तक जाने के लिए वह सामान्य बाइक का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके शारीरिक आकार के सामने बहुत ही छोटी लगती है।
दो बच्चों के साथ हैप्पी फैमिली
जगदीप सिंह को अपनी हाइट की वजह से पंजाब पुलिस में नौकरी तो मिल गई थी, लेकिन उन्हें अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूँढने में काफी दिक्कत हुई। कई लड़कियों ने उनकी हाइट की वजह से शादी करने से इंकार कर दिया था, क्योंकि जगदीप के सामने वह बेहद छोटी हाइट की नजर आती थी।
हालांकि आखिरकार जगदीप को अपनी पसंद की लड़की मिल गई और उन्होंने सुखबीर कौर से शादी की, जिनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है। इतना ही नहीं जगदीप के दो बच्चे भी हैं, उनकी बेटी 10 साल की है जबकि बेटा 8 साल का है।
जगदीप सिंह अपनी ड्यूटी और परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और अपनी लाइफ काफी अच्छी तरह से इंज्वाय कर रहे हैं। हालांकि घर के बाहर होटल या किसी दूसरी जगह जाने पर उन्हें सोने और बॉथरूम इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है, क्योंकि वहाँ उनकी हाइट के हिसाब से चीजें नहीं होती हैं।
जगदीप सिंह अपनी शारीरिक लंबाई को किसी वरदान से कम नहीं मानते हैं, क्योंकि इस कद काठी की वजह से उन्हें अलग पहचान और लोकप्रियता मिली है। उनका कहना है कि लंबी हाइट के अपने फायदे और नुकसान हैं, लेकिन घर पर सब कुछ मेरी हाइट के हिसाब से सेट है।