Team India Probable Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम आज 10 साल के बाद टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने जा रही है। खिताबी मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है, जो किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहली बार प्रवेश करने में सफल हुई है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और भारत ही दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अभी तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है। ऐसे में हर कोई इस खिताबी मैच के साथ-साथ दो अजेय टीमों की भिड़ंत देखने के लिए एक्साइटेड है। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये जान लीजिए।
फॉर्म के आधार पर देखा जाए तो फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और शिवम दुबे की जगह नहीं बन रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के फाइनल में खेलने की पुष्टि सेमीफाइनल मैच के बाद कर दी थी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है? इसका जवाब अभी के लिए किसी के भी पास नहीं है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ क्या फैसला लेंगे, ये कोई नहीं जानता, लेकिन ऐसा महसूस किया जा सकता है कि शिवम दुबे फाइनल मैच में भी खेल सकते हैं।
Read Also: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: बारिश के साये में भारत-दक्षिण अफ्रीका की महा टक्कर, कौन बनेगा चैंपियन?
रोहित शर्मा जिस तरह से अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं, उस हिसाब से देखकर लगता है कि संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप में बिना मैच खेले रह जाएंगे और शिवम दुबे को फाइनल में भी रखा जाएगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका के पास दो स्पिनर हैं, जिनके खिलाफ शिवम दुबे रन बना सकते हैं। स्पिनरों के खिलाफ संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी दमदार है और वे फॉर्म में भी हैं, लेकिन उनको इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। ऐसे में एकाएक फाइनल में खिलाने की जोखिम मैनेजमेंट शायद ही उठाएगा। इस तरह बिना बदलाव के साथ भारत उतर सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
Read Also: बारबाडोस में आज होगा भारत-साउथ अफ्रीका का ‘फाइनल’ मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े