वर्तमान समय में दुनिया ही नहीं भारत में भी स्मार्ट टीवी का चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। आजकल लोग अपने पुराने टीवी को रिप्लेस कर के अपने घर में महंगे से महंगा स्मार्टटीवी लगा रहे हैं। और इसमें दिए गए फीचर्स का आनंद उठा रहे हैं।
Smart TV के मार्केट में दुनिया के नंबर वन टीवी कंपनी TCL ने इंडियन मार्केट में तीन ब्रांड न्यू टीवी सीरीज उतारी है। TCL भारतीय बाजार में P735 4K एचडीआर गूगल टीवी, TCL C835: 144Hz VRR न्यू जेनरेशन मिनी एलईडी 4K गूगल टीवी और C635 Gaming QLED 4K टीवी की सीरीज लेकर आए हैं।
TCL ने अपने इन टीवी सीरीज को डॉल्बी लैबोरेट्रीज और गूगल की पार्टनरशिप के साथ लॉन्च किया है। यदि आप इनमें से किसी टीवी की पहले से बुकिंग करते हैं, तो आपको कंपनी की ओर से ₹2999 का वीडियो कॉलिंग कैमरा और ₹10990 का बेहतरीन साउंड बार बिल्कुल फ्री दिया जाएगा।
TCL P735 4K HDR Google TV
TCL P735 ने इस टेलीविजन को मार्केट में 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच के साइज में उतारा है। TCL P735 सीरीज में आपको Wide Color Gamat और 4K HDR के साथ MEMC के अलावा Dolby Vision, Dolby Atmos भी दिया जाता है।
इस सीरीज में मिलने वाली टीवी को साइज के हिसाब आप इन्हें 35,990 रुपये, 41,990 रुपये, 49,990 रुपये और 69,990 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं।
TCL C835 सीरीज
- TCL C835 मार्केट में 144Hz VRR, ऑनक्यो Audio, MEMC, HDMI 02.1, IMAX Enhanced, Dolby Atmos, Dolby Vision Iqu, HDR 10+ के सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ TCL C835 में आपको Google TV का सपोर्ट भी दिया गया है। TCL C835 एलईडी 4K टीवी के अंदर आपको 120 FPS Gaming Support दिया जाता है। TCL C835 की मार्केट प्राइस की बात की जाए तो –
- 55-इंच – 1,19,990 रुपये,
- 65-इंच – 159,990 रुपये
- 75-इंच – 229,990 रुपये
TCL C635 Gaming QLED 4K TV
TCL C635 Gaming QLED 4K TV Wide Color Gamat, 4K HDR, और MEMC के साथ Dolby Vision और Dolby Atmoss का भी सपोर्ट दिया गया है। TCL C635 को HDR 10+ के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। ऑडियो के लिए इसमें आपको ऑनक्यो Sound System और Dolby Atmos दिया जाता है। TCL C635 ने इस TV को मार्केट में-
- 43-इंच – 44,990 रुपये,
- 50-इंच – 54,990 रुपये,
- 55-इंच – 64,990 रुपये,
- 65-इंच – 85,990 रुपये, और
- 75-इंच – 1,49,990 रुपये की रेंज में लॉन्च किया है।