Tata Safari: भारत की प्रचलित कार मेकिंग कंपनियों में टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है, जो बजट फ्रेंडली कार बनाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में टाटा ने हाल ही में नई सफारी कार बाज़ार में लॉन्च की है, जिसमें 1955 सीसी का पावर फुल इंजन लगा हुआ है जो 67 Bhp की पावर जनरेट करता है।
इतना ही नहीं इस कार का लुक और डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है, जिसके ऊपर से आम इंसान की नजर ही नहीं हटती है। टाटा सफारी में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जबकि इसमें 6 स्पीड मैनुअल एंड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मौजूद है।
टाटा सफारी के शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक
टाटा सफारी को स्टाइलिश बनाने के लिए 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि इसमें एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले का विकल्प भी मिलता है। इस कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं।
Read Also: महज 3,547 रुपए की कीमत पर घर ले जाएँ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलता है 120 किलोमीटर
टाटा ने इस कार को 6 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें कार की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपए है। वहीं कार के सबसे टॉप मॉडल की कीमत 25.01 लाख रुपए है, जबकि इस कार के नए रेड डार्क एडिशन की कीमत 22.61 लाख रुपए रखी गई है।
टाटा सफारी में चालक की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट दी गई है। इसके अलावा कार में एयर प्योरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, बॉस मोड और ऑटो एसी जैसे शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं, जबकि कार में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग्स दिए गए हैं।
टाटा सफारी के टायर में प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जबकि कार का शानदार लुक दूसरी कार्स को कड़ी टक्कर देता है।