T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। इस रोमांचक सफर का आखिरी पड़ाव बारबाडोस में होगा, जहां 29 जून को सुबह 8 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं और अपनी शानदार फॉर्म से फैंस का दिल जीता है।
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात देकर अपनी दावेदारी पेश की है। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
लेकिन इस रोमांचक मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 29 जून को बारबाडोस में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मैच के दौरान 70 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच में खलल पड़ सकता है और फैंस के उत्साह पर पानी फिर सकता है।
I don’t know how much time I m gonna search this in next 2 days lol
— Harsh (@Harshjindal22_) June 27, 2024
Guyana weather to👉Barbados weather
It’s not looking good anyway ! What ur thought ?#INDvsENG2024 pic.twitter.com/9NFMtyVmfD
Barbados weather not looking good 😔#INDvsSA #T20WorldCupFinal #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/aoUl7pdKwJ
— Manav…45🇮🇳💙 (@RO45XMANAV45) June 28, 2024
हालांकि, आईसीसी ने इस स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, यानी अगर 29 जून को बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है, तो यह मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। इसके अलावा, फाइनल के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी निर्धारित किया गया है, ताकि बारिश के बावजूद मैच का नतीजा निकल सके। लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी बारिश खेल बिगाड़ती है, तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
एक तरफ जहां भारत तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है, वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार इस मुकाम को हासिल किया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने के लिए क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश इस रोमांच को फीका न कर दे, यही कामना सभी की है।