T20 World Cup 2022 : भारत में क्रिकेट फैंस हमेशा अपनी टीम की जीत को लेकर उत्साहित रहते हैं, जिसकी वजह से मैंच के दौरान सभी अहम काम छोड़ दिए जाते हैं। ऐसे में इन दिनों टी-20 विश्व कप को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं, जबकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी जीतकर ही रहेगी।
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे, जिसकी वजह से फैंस मैच में भारत की जीत पक्की मान रहे हैं। लेकिन इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की राय कुछ अलग है, क्योंकि उनका मानना है कि टीम इंडिया शायद टॉप-4 की रैकिंग भी हासिल नहीं कर पाएगी।
कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल (Kapil Dev) देव ने साल 1983 में भारत को पहला विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए टी-20 वर्ल्ड को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान की काफी चर्चा हो रही है। कपिल देव हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने यह कहा कि टीम इंडिया का टॉप-4 में पहुँचना मुश्किल है।
कपिल देव ने कहा कि टी-20 मैच में जो टीम आज जीती है, वह अगला मैच हार सकती है। भारत के विश्व कप जीतने के चांस कितने हैं, यह कहना काफी मुश्किल है। लेकिन सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया टॉप-4 में जगह बना सकती है, क्योंकि मुझे टीम के टॉप-4 में पहुँचने की काफी चिंता है। मेरे हिसाब से भारत के सुपर-4 में जाने की संभावना सिर्फ 30 प्रतिशत है।
इसके साथ ही कपिल देव ने यह भी कहा कि टीम में ऑल राउंडर खिलाड़ी का होना बहुत ही जरूरी है, जो विश्व कप समेत किसी भी मैच में टीम को जीत दिला सकते हैं। ऐसे में कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के लिए काफी अहम बताया, जबकि उनके खेल की भी तारीफ की थी।
कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि ऑल राउंडर खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए अहम होते हैं, जो टीम को मजबूत बनाने का काम करते हैं। हार्दिक पांड्या जैसे ऑल राउंडर होने से रोहित शर्मा को छठा गेंदबाज मिल जाता है, जबकि वह अच्छे बल्लेबाज और फील्डर भी हैं।
इसे भी पढ़ें – जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, कहा यह गेंदबाज है आदर्श रिप्लेसमेंट