Homeटेक & ऑटोयह पंखा घर में लगाते ही बिजली बिल हो जाएगा आधा, रिमोट...

यह पंखा घर में लगाते ही बिजली बिल हो जाएगा आधा, रिमोट से होता है कंट्रोल और शोर भी नहीं करता, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Ceiling Fan: अगर आप ज्यादा बिजली बिल से तंग आ चुके हैं तो आपके लिए BLDC फैन काफी बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। इन फैन का इस्तेमाल आज के समय में अधिकतर लोग कर रहे हैं क्योंकि यह दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं साथ ही बहुत कम बिजली की खपत करते हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा यह आम पंखों की तुलना में 50% तक कम बिजली खाते हैं लेकिन इनकी कीमतें थोड़ी ज्यादा होती है। आज के इस लेख में हम आपको एक BLDC फैन के बारे में बताने वाले हैं। जिसको Syska की तरफ से ऑफर किया जाता है तो चलिए जान लेते हैं।

Syska Effecta SFR1500 फैन का डिजाइन

Syska की तरफ से ऑफर किया जाने वाला यह BLDC फैन काफी स्लीक और आकर्षक डिजाइन से सजा हुआ है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। फैन की ओवरऑल फिनिशिंग काफी अच्छी दी गई है। फैन वाइट और ब्राउन डार्क में खरीदा जा सकता है। इसके ब्लैड्स का डिजाइन भी काफी स्लिम और कर्वी भी रखा गया है, जिसकी वजह से ज्यादा एयर मिलती है। पंखे को पूरी तरह से एलुमिनियम मटेरियल से बनाया गया है जिसकी वजह से इसके चलने की संभावनाएँ भी ज्यादा हैं।

Read Also: लोहे वाला कूलर लेना फायदेमंद या प्लास्टिक वाला, कमरे को कौन करेगा ज्यादा ठंडा – यहां जानें

रिमोट से कर सकते हैं कंट्रोल

BLDC पंखे को रिमोट के साथ पेश किया जाता है अगर आप रात में सोते वक्त इसकी कूलिंग को एडजस्ट करना चाहते हैं तो आपको बेड से उठने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसके साथ जो रिमोट दिया जाता है। उससे आप इसे ऑन ऑफ स्पीड कंट्रोल और टाइमर जैसे पर एडजेस्ट कर सकते हैं।

इस रिमोट पर स्लीप मोड, बूस्ट मोड, टाइमर मोड और स्पीड जैसे बटन दिए गए हैं। पंखा 30वॉट की क्षमता पर चलता है। इसे 5-स्टार बी प्रमाणित रेटिंग दी गई है जो ऊर्जा और कुशलता के हिसाब से काफी अच्छी मानी जाती है।

Read Also: कूलर से अक्सर आती है मछली जैसी गंदी बदबू, दूर करने के लिए आजमा सकते हैं ये आसान उपाय

चलते वक्त नहीं करता बिल्कुल भी शोर

इस पंखे की खास बात यह है कि यह चलते वक्त बिल्कुल भी शोर नहीं करता है। आप चैन से नींद ले सकते हैं इस पर कंपनी के तरफ से 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6,999 रुपये है। कहना गलत नहीं होगा यह एक बार की इन्वेस्टमेंट में आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular