भारत में बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसकी पढ़ाई और शादी की चिंता सताने लगती है, जिसकी वजह से परिजन बेटी के नाम पर बैंक में पैसे जमा करना शुरू कर देते हैं। लेकिन बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर इतना ज्यादा ब्याज नहीं मिलता है, जिसकी वजह से लंबे समय तक पैसा जमा करने पर भी लाभ नहीं होता है।
ऐसे में अगर आप सही जगह पर पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आप अपने बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। यह एक ऐसी योजना है, जिसमें पैसा निवेश करने पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है जबकि अभिभावक को बेटी की उच्च शिक्षा व शादी को लेकर कोई परेशानी भी नहीं उठानी पड़ती है।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं, जिसमें वह हर महीने अपनी इच्छा के अनुसार पैसा निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक घर की 2 बेटियों के नाम पर खाता खुलावाया जा सकता है, जिसमें सालाना 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
इस योजना के तहत माता-पिता एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.2 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं, जबकि खाते में जमा की जाने वाली राशि को एकमुश्त या फिर हर महीने के किश्ते के रूप में जमा किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पैसा निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जमा की गई राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसा
इस योजना के तहत जमा किए गए पैसे बच्ची के नाम पर अकाउंट खोलने के 21 साल बाद मैच्योर हो जाते हैं, जिसे आप अपनी सुविधानुसार बैंक से निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं, तो उस स्थिति में भी योजना के तहत जमा किए गए पैसों को निकाला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने के 5 साल बाद पैसे निकाले जा सकते हैं, यानी इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभिभावक को मैच्योरिटी तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है। वहीं खातेदार की मृत्यु हो जाने या फिर उसे गंभीर बीमारी हो जाने की स्थिति में भी मैच्योरिटी से पहले अकाउंट से पैसा निकालने का सुविधा उपलब्ध है।
Read Also: 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये 4 जरूरी नियम, 30 नवंबर से पहले निपटा ले, सीधा आपकी जेब पर होगा असर