Homeप्रेरणाआंखों की रोशनी को खो दी थी पर हिम्मत बरकरार रखी, मेहनत...

आंखों की रोशनी को खो दी थी पर हिम्मत बरकरार रखी, मेहनत के दम पर IAS ऑफिसर बने K. Lalit

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी क़िस्मत का रोना लेकर बैठे रहते हैं, जब भी वे अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं तो क़िस्मत को कोसते रहते हैं। जबकि ऐसे भी कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं जिसमें लोगों ने अपनी क़िस्मत ख़ुद बदली है।

आज हम आपको ऐसे इंसान के बारे में बता रहे हैं जिसके जीवन में क़िस्मत ने अँधेरा भर दिया था लेकिन उसने ख़ुद अपने बलबूते पर अपनी क़िस्मत बदल कर अपने जीवन को रोशनी से सराबोर कर लिया। वह इंसान हैं IAS के.ललित (IAS K. Lalit), जिन्होंने फिजिकल डिसेबिलिटी होने के बावजूद IAS बनने के सफ़र को पूरी मेहनत और लगन से तय किया। दरअसल इनकी दृष्टि बचपन से ही कमजोर थी और फिर जब वह आठवीं कक्षा में आए तब तक इनकी आंखों की रोशनी चली गयी, जिससे यह एग्जाम में अपने पेपर भी लिख नहीं पाते थे। परंतु फिर भी इन्होंने आईएएस बनकर सभी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।

Success-Story-of-IAS-K-Lalit

बचपन से ही उन्हें यह समस्या थी

ललित भी एक साधारण बच्चे की तरह ही जन्मे थे परंतु जब वे कक्षा 1 में आए तब से उनमें आंखों की समस्या जन्म लेने लगी। उन्हें कुछ कम दिखाई देता था तो डॉक्टर को चेकअप कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन होती है जिसमें आंखों की रोशनी धीरे-धीरे करके चली जाती है। जब ललित कक्षा 6 में आए तब उन्हें अपनी परीक्षा देने में बहुत दिक्कत आने लगी और इसलिए कक्षा 8 से वे स्क्राइब लेने लगे।

IAS K. Lalit का इंटरव्यू वीडियो देखें

माता-पिता ने नॉर्मल बच्चों की तरह ही रखा, सामान्य स्कूल में पढ़ाया

हालांकि ललित के माता पिता के लिए भी यह है बहुत बड़ी बात थी कि उनका बच्चा फिजिकल डिसएबल है लेकिन उन्होंने अपने बच्चे पर इस बात का प्रभाव नहीं पड़ने दिया उन्होंने ललित को मानसिक रूप से इतना मज़बूत किया, जिससे उनके मन में कभी इस डिसेबिलिटी को लेकर अफ़सोस नहीं हुआ। ललित का कहना है कि वे जो भी मुकाम हासिल कर पाए हैं उसमें उनके माता-पिता का ही हाथ है क्योंकि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें हार ना मानने की सीख दी और सकारात्मक रवैया अपनाना सिखाया।

इतना ही नहीं उनके माता-पिता ने उन्हें साधारण बच्चों के स्कूल में ही पढ़ाई करवाई। उनका एडमिशन का भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के विद्यालय में नहीं करवाया। जबकि इसके लिए उन्हें काफ़ी दिक्कतें भी आती भी बहुत से स्कूल तो उनकी विशेष आवश्यकताओं को देखते हुए उन्हें स्कूल में प्रवेश देने से ही मना कर देते थे। ललित के पिताजी रेलवे में सरकारी कर्मचारी थे अतः उनका बार-बार ट्रांसफर होता रहता था। ट्रांसफर होने की वज़ह से ललित को भी अलग-अलग स्थानों पर स्कूल में भर्ती होना पड़ता था।

Success-Story-of-IAS-K-Lalit

ये भी पढ़ें – पहली कक्षा में घोप दी आँखों में पेंसिल, दोनों आँखों से हार कर भी हिम्मत रही बरकरार, बनी IAS टॉपर

ऑडियो बुक्स और माँ की मदद से की UPSC की तैयारी

ललित को परीक्षा की तैयारी में काफ़ी दिक्कतें हैं क्योंकि उन्हें सारा मटेरियल ऑडियो बुक्स के तौर पर चाहिए होता था यह बुक्स मुश्किल से अरेंज हो पाती थी। उनकी माँ ने पढ़ाई में उनकी बहुत मदद की। ललित कहते हैं कि वे बहुत मेहनत से पढ़ाई करते थे और उनकी माँ उन्हें प्रश्न पढ़कर सुनाती थी और वे उसके उत्तर देते थे। फिर उनकी माँ उन्हें उत्तर भी पढ़कर सुनाती थी इस प्रकार से कई बार तो 6-7 घंटे लगातार बोलते रहने की वज़ह से उनकी आवाज़ भी बंद हो जाती थी, लेकिन वह कुछ नहीं कहती थीं।

Success-Story-of-IAS-K-Lalit

पहली बार में हुए थे असफल पर हार नहीं मानी

ललित ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो उसमें सफल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपना प्रयास जारी रखते वह फिर से परीक्षा दी। इस बार पहले से ज़्यादा मेहनत करके वह सफल हुए। वर्ष 2018 में इन्होंने पीएच श्रेणी में यूपीएससी परीक्षा पास उत्तीर्ण कर ली तथा वर्ष 2019 बैच के IAS बने।

ललित कहते हैं कि उनके माता-पिता और मित्रो ने उनका बहुत साथ दिया। एक-दो बार उनके दोस्त भी उनके स्क्राइब बने इसलिए वे उनका भी बहुत धन्यवाद करते हैं। वह सभी युवाओं को संदेश देते हैं कि अगर आपने अपने जीवन में कोई लक्ष्य प्राप्त करने का निश्चय कर लिया है और उसके लिए पूरी लगन और मेहनत से कोशिश कर रहे हैं तो फिजिकल डिसेबिलिटी आपके आड़े नहीं आ सकती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular