Success Story of Alakh Pandey : इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया में ऑनलाइन क्लासेज का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिन्हें अलग-अलग एजुकेशन कंपनियों द्वारा चलाया जाता है। इन्हीं कंपनियों में से एक है फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) , जो भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों की लिस्टे में 101वें पायदान पर पहुँच चुकी है।
यह एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2017 में अलख पांडेय (Alakh Pandey) नामक शख्स ने की थी। अलख पांडेय पेशे से एक टीचर हैं और बच्चों को ट्यूशन दिया करते थे, यहीं से अलख के दिमाग में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का आइडिया आया और उन्होंने 777 करोड़ रुपए की वैल्यू वाली कंपनी खड़ी कर दी।
एक्टर बनना चाहते थे अलख
अलख पांडेय (Alakh Pandey) हमेशा से एक एक्टर बनने का सपना देखते थे, क्योंकि उन्होंने स्कूल और कॉलेज के दिनों में ढेर सारे नुक्कड़ नाटक किए थे। लेकिन अलख के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लिहाजा उन्होंने 8वीं कक्षा के बाद छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। इसे भी पढ़ें – कभी सड़कों पर ऑटो चलाता था युवक, अब गरीब परिवार का बेटा पायलट बनकर उड़ाता है प्लेन
जब अलख 11वीं कक्षा में पढ़ते थे, तो वह 9वीं कक्षा के छात्रों को ट्यूशन दिया करते थे। इससे यह साफ पता चलता है कि अलख स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थे, उन्होंने 10वीं कक्षा में 91 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 93.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद अलख ने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ना शुरू कर दिया था, जिसके लिए उन्हें हर महीने 3 हजार रुपए सैलेरी मिलती थी। इसके बाद अलख पांडेय ने एचबीटीआई कानपुर में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के लिए एडमिशन लिया, जिसके बादल 2015 में उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल कर ली।
Launch Of PW PATHSHALA – Offline 2TS . The new Mode of Coaching pic.twitter.com/RST4J14ZIr
— PhysicsWallah – Alakh Pandey (@PhysicswallahAP) October 1, 2021
लेक्चर की वीडियो बनाकर करते थे अपलोड
कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद अलख पांडेय ने उसी संस्थान में बतौर टीचर छात्रों को पढ़ना शुरू कर दिया था, जबकि वह अपने हर लेक्टर की वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया करते थे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम फिजिक्सवाला रखा था, जिसकी आधिकारिक शुरुआत साल 2017 में हुई थी।
इसके बाद अलख पांडेय ने सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे छात्रों के लिए वीडियो बनाना शुरू किया, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। इस तरह धीरे-धीरे फिजिक्सवाला चैनल के व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे, जिसके बाद अलख को एहसास हुआ कि वह इस क्षेत्र में ज्यादा अच्छी तरह से काम कर सकते हैं।
फिजिक्सवाला एप से खड़ी की कंपनी
इस तरह अलख पांडेय ने 3 साल तक लगातार यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किए थे, लेकिन उन्हें असल सफलता कोरोना महामारी के दौरान मिली थी। इस दौरान अलख ने जेईई और नीट की परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों की सवालों को हल करने के लिए एक एप बनाया, जिसमें छात्र कम फीस के साथ ऑनलाइन कोचिंग का लाभ उठा सकते थे।
इस तरह अलख पांडेय ने घर बैठे बच्चों को फिजिक्स और कैमिस्ट्री का ऑनलाइन क्लास देना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी ऑनलाइन क्लास से कई छात्र जुड़ने लगे। इस तरह महज कुछ ही दिनों में लगभग 50 लाख लोगों ने अलख पांडेय द्वारा बनाए गए एप को डाउनलोड किया था, जबकि उनके यूट्यूब वीडियो पर 69 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
Alakh Pandey was offered 40 Crore per annum by Unacademy to teach on it's platform, but he refused. #physicswallah now becomes fastest edtech startup to become a unicorn 👏 pic.twitter.com/wr4WFVnpIX
— Pankaj Chauhan (@pankajsingh_07) June 7, 2022
अलख पांडेय (Alakh Pandey) के फिजिक्सवाला की अपार सफलता को देखते हुए अनएकेडमी नामक प्लेटफॉर्म ने उन्हें सालाना 4 करोड़ रुपए का पैकेज दिया था, ताकि वह उनके साथ जुड़कर ऑनलाइन क्लास दें। लेकिन अलख ने कंपनी के इस ऑफर को ठुकरा दिया, क्योंकि वह जानते थे कि फिजिक्सवाला को किसी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है और वह खुद काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं।
इस तरह साल 2020 में अलख पांडेय ने फिजिक्सवाला चैनल को कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड करवा लिया था, जिसके बाद उनका यह चैनल एक कंपनी में तब्दील हो गया। अलख की इस कंपनी से धीरे-धीरे नामी लोग जुड़ने लगे, जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई।
कंपनी से जुड़े हैं 1, 900 से ज्यादा लोग
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज अलख पांडेय (Alakh Pandey) की कंपनी की सालाना नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर है, जबकि यह कंपनी भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों की लिस्ट में 101वें स्थान पर मौजूद है। इस कंपनी से फिलहाल 1, 900 लोग जुड़े हुए हैं, जिसमें 500 टीचर्स और 100 टेक प्रोफेशनल्स शामिल हैं।
अलख पांडेय की कंपनी का दावा है कि साल 2020 से 2021 के बीच फिजिक्सवाला चैनल या एप से कोचिंग लेने वाले छात्रों में से 10 छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा को क्लियर करने में सफल रहे हैं। इतना ही नहीं देश में 6 मेडिकल छात्रों में से 1 छात्र फिजिक्सवाला से जुड़ा हुआ है, जबकि 10 इंजीनियरिंग के छात्रों में से 1 छात्र उनके एप से कोचिंग लेता है।
इस कंपनी ने साल 2021 में तकरीबन 24.52 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जिसमें कंपनी को 6.93 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक छोटे से कमरे में ट्यूशन देने वाले अलख पांडेय ने अपनी शिक्षा के दम कितना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जो आज करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। इसे भी पढ़ें – मां पालती थी बकरियां और बेटे ने पहले ही प्रयास में क्लियर किया UPSC एग्जाम, टीचर ने भरी थी एग्जाम फीस