Homeइतने बदल चुके हैं सीरियल चंद्रकांता के मशहूर किरदार, 90 के दशक...

इतने बदल चुके हैं सीरियल चंद्रकांता के मशहूर किरदार, 90 के दशक में मचाई थी धूम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप 90 के दशक में जन्म लेने वाले बच्चों में से एक हैं, तो यकीनन उस दौर की बहुत-सी बातें आपको आज भी याद आती होंगी। फिर चाहे वह खट्टी मीठी गोलियों के चटखारे लेना हो या फिर दूरदर्शन पर अपने मनपसंद प्रोग्राम के आने का इंतज़ार करना।

90 के दशक में टेलीविजन पर गिनती के चुनिंदा चैनल ही आया करते थे, जिनमें से एक था दूरदर्शन। इस चैनल पर बड़ों से लेकर बच्चों तक हर किसी के लिए अलग-अलग प्रकार क प्रोग्राम प्रसारित किए जाते थे, ताकि हर किसी का मनोरंजन हो सके। उन्हीं प्रोग्राम से एक था चंद्रकांता, जो 90 के दशक का सबसे चर्चित शो माना जाता था।

इस शो को देखने के लिए सभी लोग टकटकी लगाए रविवार के आने का इंतज़ार करते थे, ताकि प्यार और नफ़रत से भरे सीरियल का लुफ्त उठाया जा सके। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि चंद्राकांता सीरियल में विभिन्न किरदार निभाने वाले कलाकारों के असल नाम क्या हैं और अब वह कैसे दिखाई देते हैं।

चंद्राकांता के मशहूर किरदार

सीरियल चंद्राकांता देवकी नंदन खत्री द्वारा लिखी गई नॉवेल पर आधारिक एक धारावाहिक था, जिसका पहला एपिसोड 4 मार्च 1994 को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। चंद्रकांता के मशहूर किरदारों में कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह, राजकुमारी चंद्रकांता, क्रूर सिंह, महाराज शिवदत्त और पंडित जगन्नाथ जैसे नाम शामिल हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ आज भी की जाती है। इस सीरियल का टाइटल ट्रैक सिंगर सोनू निगम ने गाया था, जो आम लोगों के बीच काफ़ी प्रचलित हुआ था। तो आइए जानते हैं चंद्राकांता सीरियल के कलाकारों के असल नाम और उनके ताज़ा हाल के बारे में।

शिखा स्वरूप (Shikha Swaroop)राजकुमारी चंद्रकांता

सीरियल में विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिखा स्वरूप हैं, जिन्होंने इस सीरियल के जरिए घर-घर पहचान बनाई थी। 50 वर्षीय शिखा भले ही अब लाइम लाइट से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन 90 के दशक में पर्दे पर उनकी सुंदरता और एक्टिंग का सिक्का चलता था।

शाहबाज़ खान (Shahbaz Khan)राजकुमार वीरेंद्र सिंह

सीरियल में कुंवर वीरेंद्र विक्रम का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम शाहबाज़ खान हैं, जो चंद्रकांता के जरिए घर-घर में पॉपलुर हो गए थे। चंद्रकांता की वज़ह से ही शाहबाज़ खान को इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई और आज वह एक दमदार एक्टर माने जाते हैं।

अखिलेंद्र मिश्रा (Akhilendra Mishra)क्रूर सिंह

90 के दशक में अगर दूरदर्शन के किसी किरदार ने सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटौरी, तो वह था क्रूर सिंह, जिसका एक-एक डायलॉग बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर रहता था। सीरियल चंद्रकांता में क्रूर सिंह का किरदार अखिलेंद्र मिश्रा ने निभाया था, जिन्हें उनकी मूंछ और लुक की वज़ह से काफ़ी पसंद किया जाता था।

पंकज धीर (Pankaj Dheer)महाराज शिवदत्त

चंद्रकांता में महाराज शिवदत्त का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर कौन नहीं जानता, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर ख़ूब नाम कमाया है। चंद्रकांता की कामयाबी के बाद ही पंकज धीर का करियर असल मायनों में शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्हें महाभारत समेत ढेर सारे सीरियल्स में काम करने का मौका मिला।

राजेंद्र गुप्ता (Rajendra Gupta)पंडित जगन्नाथ

एक्टर राजेंद्र गुप्ता ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए चंद्रकांता सीरियल की कामयाबी में अहम योगदान दिया है, जिनके पंडित जगन्नाथ के किरदार को दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया था।

इरफान खान (Irrfan Khan)बद्रीनाथ

आपने में शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि चंद्रकांता सीरियल में बद्रीनाथ का किरदार किस एक्टर ने निभाया था, क्योंकि उन्हें असल ज़िन्दगी में पहचान पाना काफ़ी मुश्किल है। चंद्रकांता में बद्रीनाथ का किरदार एक्टर इरफान खान ने निभाया था, जो आज इस दुनिया में नहीं हैं।

ये थे सीरियल चंद्रकांता से जुड़े एक्टर्स के रियल नाम और तस्वीरें, जिन्हें देखकर यकीनन आप भी हैरान रह गए होंगे। इनमें से आपका सबसे फेवरेट किरदार कौन था, कमेंट सेक्सन में ज़रूर बताएँ।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular