Homeन्यूज़ऑनलाइन पढ़ाई के खातिर नेटवर्क से जूझ रहे थे बच्चें, सोनू सूद...

ऑनलाइन पढ़ाई के खातिर नेटवर्क से जूझ रहे थे बच्चें, सोनू सूद ने गांव में बच्चों के लिए लगवा दिया मोबाइल टावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह कहानी है हरियाणा के मोरनी गाँव की जहाँ बच्चे अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क से जूझ रहे थे और कई बार तो बच्चे सिग्नल की तलाश में पेड़ पर बैठकर भी पढ़ाई करते थे।

Sonu Sood / IMDB

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा पेड़ पर चढ़कर अपने ऑनलाइन क्लासेज को कर रहा है। लेकिन जैसे ही इस यह वीडियो सोनू सूद तक पहुँची, फिर क्या था? वह तुरंत इन बच्चों की मदद के लिए तैयार हो गए और उनके गाँव में लगवा दिया टावर। जिससे बच्चे बिना किसी समस्या के अपने घर में बैठ कर आराम से पढ़ाई कर सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोनू सूद ने किसी की मदद की है। इससे पहले भी वह चंडीगढ़ में छात्रों के बीच स्मार्टफोन बांटे थे, ताकि वह अपनी पढ़ाई आसानी से कर सके और उन्हें कोई समस्या ना हो।

सोनू सूद के मदद की चर्चा अब पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी पहुँच चुकी है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने कोरोना कि वज़ह से लॉकडाउन में दूसरे शहर में फंसे हजारों मजदूरों को उनके घर भेजा था, जिसके बाद लोग उन्हें “गरीबों का मसीहा” कहने लगे और इन्हीं सामाजिक कार्यों के कारण सोनू सूद को “यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम” की तरफ़ से “ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड” से सम्मानित भी किया गया था।

Sonu Sood / Agencies

अपने इस इंसानियत के कारण सोनू सूद लाखों ऐसे इंसानों के दिल में एक अमिट छाप बना ली है, जो कभी मिटने वाली नहीं है। वाकई उनके जैसा कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular