Smartphone Fan: वैसे तो इस चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स की कोई कमी नहीं है, जो घर और ऑफिस को ठंडा बनाए रखते हैं। लेकिन जैसे ही घर से बाहर निकलने की बारी आती है, तो ज्यादातर लोगों की हिम्मत जवाब दे देती है।
ऐसे में आज हम आपको बहुत ही शानदार डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप तपती दोपहर और गर्मी में भी सफर कर सकते हैं। इस मिनी एसी को मोबाइल फोन की मदद से चलाया जा सकता है, जो बिल्कुल भी खर्चीला नहीं होता है।
स्मार्ट फोन से चलने वाला मिनी फैन
हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, उसे मिनी स्मार्ट फोन फैन के नाम से जाना जाता है। इस प्रोडक्ट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 500 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट इस मिनी फैन पर 70 प्रतिशत की भारी भरकम छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 149 रुपए हो जाती है।
कूलर का वाटर पंप नहीं कर रहा है काम, तो इन घरेलू उपायों को आजमाकर 5 मिनट में करें ठीक
अगर आप गर्मी के मौसम में घर से बाहर ट्रैवल करने में घबराते हैं, तो यह मिनी फैन आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है। इस फैन को यूएसबी केबल के जरिए मोबाइल फोन और पावर बैंक से कनेक्ट करके आसानी से यूज किया जा सकता है।
इस मिनी फैन में सॉफ्ट फोम और दो प्लास्टिक के ब्लेड्स मिलते हैं, जो बेहद कम बिजली का इस्तेमाल करके ठंडी और सुकून भरी हवा प्रदान करते हैं। इस पंखे को गर्मी के मौसम में ट्रैवल करने के लिए बनाया गया है, ताकि घर से बाहर निकलने पर आम लोगों को एसी या कूलर की याद न सताए और उनका मूड भी चिल रहे।