Upcoming IPO : भारत में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिससे कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसे में शेयर मार्केट में अगले हफ्ते 7 आईपीओ खुल रहे हैं, जिसमें 3 मेनस्ट्रीम और 4 स्मॉल व मिड साइज आईपीओ शामिल हैं।
ऐसे में अगर आप भी आईपीओ में पैसा निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इससे बेहतरीन मौका दोबारा नहीं मिलेगा। इन 7 नए आईपीओ में सेनको गोल्ड लिमिटेड (SENCO GOLD LIMITED) और सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज (Synoptics Technologies) दो सबसे प्रमुख कंपनियाँ है, सेनको की स्थापान साल 1994 में की गई थी।
सेनको गोल्ड आईपीओ (SENCO GOLD IPO)
यह पैन इंडिया इंडियन ज्वैलरी रिटेल सेलर कंपनी है, जो सोने, चांदी, हीरे, प्लेटिनम और कीमतों रत्नों का व्यापार करती है। ऐसे में इस कंपनी के आईपीओ में पैसा निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है, जिसमें कम से कम 47 शेयरों के लॉट में पैसा लगाया जा सकता है। इस आईपीओ के एक शेयर की कीमत 301 से 317 रुपए के आसपास है, जिसे 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच खरीदा जा सकता है।
Read Also: जूते-चप्पल से लेकर LPG गैस तक, आज 1 जुलाई 2023 से लागू हुए नए नियम, सीधा आपकी जेब पर डालेगा असर
सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Synoptics Technologies IPO)
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आता है, जो एक आईटी प्रमुक कंपनी है। इस कंपनी के 600 शेयर्स के लॉट को जारी किया जाएगा, जिसके लिए 30 जून से 5 जुलाई तक की तारीख तय की गई है। इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 10 रुपए से लेकर 237 के आसपास है, जिसमें पैसा लगाकर भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
शेयर मार्केट या आईपीओ में पैसा इंवेस्ट करने से पहले बाज़ार की अच्छी समझ रखना जरूरी है, ताकि ग्राहक को नुकसान न हो। ऐसे में अगर आप आईपीओ या शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करने के बाद ही बाज़ार में अपना पैसा खर्च करें।