Samsung ने Galaxy F14 5G : सैमसंग अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर F-सीरीज़ में इस साल धमाल मचाने की तैयारी में है। खबरें हैं कि कंपनी जल्द ही Galaxy F15 5G को लॉन्च करने जा रही है। इसकी झलक Samsung की आधिकारिक वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर देखी गई है।
पिछले साल Samsung ने Galaxy F14 5G को लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि F15 5G उसका ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस फोन को Samsung India की वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-E156B/DS के साथ देखा गया है। ये पहली बार नहीं है जब भारत में इसके लॉन्च के संकेत मिले हैं।
बता दें, Galaxy F14 5G अपनी 6,000mAh की दमदार बैटरी के लिए काफी पसंद किया गया था। लेकिन बाद में Redmi 12 5G और Realme 11X 5G जैसे स्मार्टफोन्स से उसे कड़ी टक्कर मिली। फिलहाल, F15 5G के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स
- 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले
- 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज
- Exynos 1330 प्रोसेसर
- ट्रिपल रियर कैमरा (50MP + 2MP + 2MP)
- 13MP फ्रंट कैमरा
- 6,000mAh बैटरी
कब होगा लॉन्च?
हालांकि, सैमसंग ने अभी तक Galaxy F14 5G के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन वेबसाइट पर इसकी लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप एक किफायती 5G फोन की तलाश में हैं, तो गैलेक्सी F15 5G का इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Read Also: जल्द लॉन्च होगा OnePlus Ace 3 Pro, 24GB रैम के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और 1TB स्टोरेज