Safety tips for using a cooler: भले ही गर्मी के मौसम (Summer Session) में आम खाने का अलग ही मजा होता है, लेकिन यह सीजन कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन जाता है। दरअसल कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए Cooler का इस्तेमाल करते हैं, जो बिजली से चलता है और कभी-कभी करंट पैदा करने लगता है।
ऐसे में कूलर से निकलने वाले करंट की चपेट में आने से स्वस्थ व्यक्ति की मौत हो जाती है, जबकि गर्मी के सीजन में इस तरह की कई खबरें सुनने को मिलती हैं। इसलिए जरूरी है कि घर पर कूलर का इस्तेमाल करते हुए अहम बातों का ध्यान रखा जाए, वरना छोटी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। Safety tips for using a cooler
कूलर की वायरिंग का रखें ध्यान
कूलर का इस्तेमाल करते वक्त उसकी वायरिंग का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि कई बार तार में कट लगने की वजह से कूलर करंट मारने लगता है। ऐसे में कूलर को टच करने वाला व्यक्ति करंट की चपेट में आ जाता है, जो उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
Read Also: तेजी से भागते बिजली के मीटर पर लगाएं लगाम, इन ट्रिक्स को अपनाकर आधा हो जायेगा बिजली बिल
नमी और पानी वाली जगह से रखें दूर
घर पर कूलर को ऐसी जगह लगाना चाहिए, जहाँ बरसात का पानी या फिर नल आदि मौजूद न हो। क्योंकि नमी और पानी के संपर्क में आने की वजह से कूलर करंट मारने लगता है, इसलिए इसके लिए सही जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी है।
चलते कूलर को न छूंए
कई लोग चलते हुए कूलर में पानी भरने की गलती करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए कूलर में पानी भरते वक्त उसे बंद रखना चाहिए, जबकि इस दौरान चप्पल पहनना भी जरूरी होता है।
तकनीकी खराबी को तुरंत करवाए ठीक
कई बार कूलर में तकनीकी खराबी आ जाती है और अगर आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है, तो आपको इलेक्ट्रिशियन की मदद लेनी चाहिए। कई बार आम इंसान तकनीकी खराबी को समझ नहीं पाता है और कूलर ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आ जाता है।
ग्राउंडिंग की करें जांच
घर या ऑफिस में कूलर का इस्तेमाल करने से पहले ग्राउंडिंग चेक करनी चाहिए, ताकि यह पता चला सके कि अगर कूलर करंट मारता है तो उस स्थिति में फर्श पर पैर रखना कितना सुरक्षित है।
आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति को कूलर से करंट लग जाता है, तो उस स्थिति में तुरंत कूलर को बंद कर देना चाहिए। कूलर का करंट काफी खतरनाक होता है, जो पीड़ित के नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है इसलिए इस तरह की घटना पर होने पर पीड़ित को तुरंत मेडिकल हेल्प देनी चाहिए।