Cooler Tips: इस वक्त पूरे भारत में प्रचंड गर्मी का कहर चल रहा है, जिससे राहत पाने के लिए पंखा, कूलर और AC जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है। ऐसे में हर वक्त एसी ऑन करके कमरे में बैठना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है और महीने भर का बजट बिगड़ जाता है।
यही वजह है कि कई लोग दिन के समय कूलर चलाना पसंद करते हैं, जिसके साथ वह सीलिंग फैन भी ऑन कर देते हैं ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो सके। लेकिन क्या कूलर के साथ सीलिंग फैन चलाने से कमरा जल्दी ठंडा होता है या फिर यह सिर्फ एक मिथ है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
कूलर के साथ चलाएं सीलिंग फैन, क्या इससे जल्दी ठंडा हो जाएगा कमरा?
कूलर और पंखे का कॉम्बिनेशन कई मामलों में सही साबित होता है, क्योंकि कूलर ठंडी हवा बाहर फेंकता है और सीलिंग फैन उस हवा को कमरे में चारों तरफ फैलाने का काम करता है। इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है और कूलर के सामने न बैठने की स्थिति में भी हवा का एहसास होता रहता है।
Read Also: सिर्फ ₹5000 के बजट में मिल रहे हैं चिलचिलाती गर्मी को खत्म करने वाले ये बेहतरीन कूलर
लेकिन अगर आपके कमरे का साइज छोटा है और उसमें आप कूलर और पंखा दोनों एक साथ ऑन कर देते हैं, तो उस स्थिति में कमरा जल्दी ठंडा नहीं होगा। दरअसल कमरे के छोटे साइज की वजह से कूलर और पंखें की हवा आपस में टकराती है, जिसकी वजह से कमरे में बैठे व्यक्ति को ठंडक महसूस नहीं होती है और हवा का फ्लो बिल्कुल खराब हो जाता है।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सीलिंग फैन को कम स्पीड में चलाया जा सकता है, ताकि कूलर की हवा उससे न टकराए। ऐसा करने से पंखा कम स्पीड के साथ कूलर की हवा को कमरे में चारों तरफ फैला देगा, जिससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और बिजली का बिल भी कम आएगा।
वहीं बड़े साइज के कमरे या हॉल में सीलिंग फैन को तेज स्पीड में चलाया जा सकता है, क्योंकि उसे कमरे में कूलर की हवा को पहुँचाने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। इसी तरह एसी का इस्तेमाल करते वक्त भी सीलिंग फैन ऑन करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, जिसकी वजह से एसी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है।