Royal Enfield Upcoming Bikes : एक वक्त था जब भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में रॉयल इनफील्ड की दमदार बाइक का नाम चलता था, लेकिन बीतते समय के साथ मार्केट में कई अन्य कंपनियों अपना बिजनेस शुरू कर लिया। ऐसे में Harley Davidson की X440 और Triumph Speed 400 जैसी बाइक Royal Enfield के लिए कड़ा कंप्टीशन बन चुकी हैं, जिससे मुकाबला करने के लिए कंपनी ने 3 नई बाइक्स को बाज़ार में उतारने का फैसला किया है।
इन तीन नई बाइक्स में 350 से 450 सीसी का दमदार इंजन मौजूद होगा, जिन्हें सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा रॉयल इनफील्ड ने नई रॉयल हिमायलन बाइक को भी भारतीय बाज़ार में उतारने का फैसला का है, जिसे नवंबर 2023 तक लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है और यह बाइक अगले साल तक सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।
Royal Enfield की नई बाइक्स के लुक और डिजाइन को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबरों की मानें तो कंपनी इन बाइक्स के इंजन पर ज्यादा काम कर रहा हैं। इन सभी बाइकों को शहरों सड़कों के अलावा पहाड़ी इलाकों और ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, क्योंकि देश में बाइकर्स की संख्या काफी ज्यादा है और रॉयल इनफील्ड मजबूत बाइक मुहैया करवाने वाले मोटरसाइकिल कंपनी के रूप में जानी जाती है।
Read Also: Ligier Myli : सिंगल चार्ज पर 192 KM की रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक कार, साइज में टाटा नैनो से भी छोटी
Read Also: TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही धड़ाधड़ बिक्री, मिलता है शानदार रेंज, जानें कीमत और फीचर्स