Homeन्यूज़बाबा का ढाबा से मिलती जुलती कहानी है आगरे की रोटी वाली...

बाबा का ढाबा से मिलती जुलती कहानी है आगरे की रोटी वाली अम्मा की, लेकिन अम्मा को है मदद का इंतज़ार?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में दिल्ली के बाबा का ढाबा से मशहुर दो बुज़ुर्ग दंपती का विडियो वायरल हुआ था। जिसमे दोनों पति पत्नी के होटल ना चलने और उनकी आर्थिक तंगी को दिखाया गया था। इनका विाडियो वायरल होने बाद उनके होटल पर ग्राहको का जामवाड़ा लग गया। अब उन दोनों बुज़ुर्ग दंपती का जीवन खुशहाल है।

बिल्कुल इसी कहानी से मिलती जुलती है ताज नगरी की रोटी वाली अम्मा की। उ0प्र0 के आगरा में सड़क के किनारे एक छोटा-सा होटल चलाती है रोटी वाली अम्मा यहाँ वे अपने ग्राहको को मात्र 20 रु0 में चावल, दाल, रोटी, सब्जी खिलाती है।

दरसल इन दिनो रोटी वाली अम्मा (भगवान देवी) परेशान है। पति के गुजर जाने के बाद इनके दो बेटे है जो अपनी माँ को अपने पास नहीं रखते। तब ऐसे में अम्मा अपना पेट पालने तथा गुज़ारा करने हेतू आगरा में सड़क के किनारे होटल चलाती है। 7 महीने से लगातार कोरोना महामारी के चलते कोई ग्राहक नहीं आता जिससे इनका धंधा चौपट हो गया। अपना जीवन यापन करने के लिए अम्मा के पास केवल होटल ही कमाने का ज़रिया है।

रोटी वाली अम्मा का विडियो वायरल होने के बावजुद नहीं मिला कोई लाभ

आपको बता दे की अम्मा का भी विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। परन्तु इसका कोई ख़ास लाभ नहीं मिल रहा है रोटी वाली अम्मा को। विगत करीब 14-15 सालो से इस काम को कर रही है अम्मा, इनके पास ज्यादातर मज़दूर वर्ग के लोग रिक्सा चालक, दिहाड़ी मज़दूर इत्यादी लोग खाना खाने आते है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण वे लोग भी नहीं आते। मौजूदा समय में इनकी आर्थिक स्थिती ठीक नहीै है।

यह भी पढ़ें

Most Popular