Room Cooling Tips: भारत में जून और जुलाई की भयानक गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो बिजली की बहुत ज्यादा खपत करने के साथ-साथ काफी महंगे भी होते हैं। इस महंगाई में इतने पैसे खर्च करके एसी या कूलर खरीदने में आम आदमी की हालत खराब हो जाती है।
लिहाजा आज हम आपको ऐसे देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आजमा कर आप ठंडी-ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं। इस जुगाड़ के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसके लिए आपको सिर्फ एक एग्जॉस्ट फैन चाहिए होगा।
Window Exhaust Fan से दूर भगाएँ गर्मी
हमारे देश में तीन तरह के एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fans) बिकते हैं, जिसमें विंडो फैन, बॉथरूम फैन और अटारी फैन शामिल है। इन सभी एग्जॉस्ट फैन्स को अलग-अलग तरह से डिजाइन किया जाता है, क्योंकि इनका काम बेहद अलग होता है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने और कमरे को ठंडा करने के लिए आप विंडो एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also: आधी कीमत पर धड़ाधड़ बिक रहे हैं ये टॉप ब्रांड्स के Ceiling Fan, अभी तुरंत करें खरीदारी
यह एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) कमरे की गर्म हवा को बाहर फेंकने के साथ-साथ तापमान को नियंत्रित करने में भी मददगार साबित होता है, जिसकी वजह से नॉर्मल सीलिंग फैन चलाकर भी गर्मी से राहत मिल जाती है। इसके लिए आपको विंडो एग्जॉस्ट को खिड़की में उल्टा लगाना होगा, ताकि यह अच्छी तरह से काम कर सके।
इस फैन को उल्टा लगाने पर कमरे की गर्म हवा बाहर चली जाती है, वहीं अगर बाहर का मौसम ठंडा यानी मॉनसून के दौरान अच्छी हवा चल रही है तो एग्जॉस्ट फैन को सीधा लगाया जा सकता है। इस तरह यह फैन कूलर की तरह ठंडी हवा देने लगेगा, जिससे कमरा जल्दी ठंडा होगा और बिजली की खपत भी कम होगी।
इसके अलावा विंडो एग्जॉस्ट फैन (Window Exhaust Fan)के सामने बर्फ की ट्रे रखने स भी ठंडी हवा मिलती है, क्योंकि इसकी हवा बर्फ से टकराती है और कमरे का तापमान ठंडा करने में मदद करती है। ऐसे में अगर आप कमरे की गर्मी हवा और नमी को बाहर करना चाहता हैं, तो विंडो एग्जॉस्ट फैन सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।