Homeटेक & ऑटोमहज स्कूटर के दाम में खरीद सकेंगे Wings Electric Car, जल्द ही...

महज स्कूटर के दाम में खरीद सकेंगे Wings Electric Car, जल्द ही होगी लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Robin Wings Electric Car: चाहे ऑफिस जाना हो, या किसी दूसरे काम से…देश का मिडिल क्लास वर्ग अधिकतर टू व्हीलर्स का ही उपयोग किया करता है क्योंकि यह एक सस्ता विकल्प होता है और महंगी कार खरीद पाना हर किसी के बजट में भी नहीं होता है, पर आपको बता दें कि अब आपके लिए विंग्स ईवी (Wings Electric Car) बढ़िया इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। इस माइक्रो कार में आपको बेहतरीन रेंज और फीचर्स मिलते हैं।

Robin Wings Electric Car

Wings Electric Car की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक की जा सकती है। इस खास इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम भारत में Robin रखा गया है। Robin जो की एक माइक्रो कार है इसलिए साइज में छोटी है लेकिन इसे यूनिक शेप दिया गया है। साइज में छोटी होने की वजह से इसे आप कहीं पर भी पार्क कर पाएंगे। चलिए जानते हैं इसके दूसरे फीचर्स के बारे में…

Read Also: इलेक्ट्रिक या पेट्रोल, आपके लिए कौन-सा स्कूटर रहेगा बेस्ट, यहां जानें

एक चार्ज में चलेगी 90KM

ये इलेक्ट्रिक माइक्रो कार एक बार चार्ज करने पर ही 90 किलोमीटर तक माइलेज देती है। स्पीड की बात करें तो इसकी Highest Speed 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसमें एक LFP (लीथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी पैक भी होता है। यह बैटरी पैक अपने ऑनबोर्ड चार्जर से 15A पावर सॉकेट से 4.5 घंटे में ही चार्ज हो सकता है।

कंपनी का कहना है कि इस कार को चार्ज करने के लिए आपको कोई महंगा चार्जिंग उपकरण नहीं लेना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक हमारे देश में इसकी लॉन्चिंग हो जाएगी और इसके 3 वैरिएंट आएंगे।

नहीं होगी पार्किंग की टेंशन

Wings EV के को-फाउंडर और सीईओ प्रणव दांडेकर बताते हैं कि उन्होंने यह कार बड़े शहरों में बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए डिजाइन की है। इसे आप आसानी से पार्क कर सकते हैं और गलियों में भी चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular