Rinku Singh: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि इस मैच में स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
दुबे के आउट होने पर डगआउट में बैठे युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को हंसते हुए देखा गया। रिंकू की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह दुबे की नाकामी पर खुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में दुबे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और क्रिस जॉर्डन की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रिंकू जो उस वक्त मैदान में मौजूद थे हंसने लगे। फिलहाल उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है।
शिवम दुबे इस वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और अब तक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 34 रन है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद दुबे को विश्व कप टीम में जगह दी गई थी जबकि रिंकू सिंह का आईपीएल 2024 अच्छा नहीं रहा और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
We have to understand how much casteism there is in BCCI! 🥺💔
— Aarav Gautam (@IAmAarav8) June 28, 2024
Shivam Dube is in the team today because of being from a special caste, his surname is enough to remain in the team. Even if he is a trickster player, they will not be shown the way out.
1/2 pic.twitter.com/0TJLFdAnny
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है। वास्तव में शिवम दुबे के हर असफल प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह का नाम ट्रेंड करने लगता है और फैंस दुबे की टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाते हैं। इस बार भी दुबे के जल्दी आउट होने पर ऐसा ही हुआ और उनकी एक पुरानी तस्वीर को मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
Read Also: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: बारिश के साये में भारत-दक्षिण अफ्रीका की महा टक्कर, कौन बनेगा चैंपियन?