IND vs SA Final: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले अंपायरों के नामों का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि इस बार रिचर्ड केटलबोरो मैदान पर अंपायरिंग नहीं करेंगे।
केटलबोरो का नाम भारतीय क्रिकेट के लिए किसी मनहूस सितारे से कम नहीं रहा है। जब-जब वे महत्वपूर्ण मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया को मायूसी हाथ लगी है। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक, केटलबोरो की मौजूदगी में भारत को कई बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम और उनके समर्थकों के लिए एक राहत भरी खबर है।
Read Also: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: बारिश के साये में भारत-दक्षिण अफ्रीका की महा टक्कर, कौन बनेगा चैंपियन?
It's Time for T20 WC Final 🇮🇳 vs 🇿🇦 #INDvsSA #T20WorldCup pic.twitter.com/4OM5mt02lS
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 28, 2024
इस बार फाइनल मैच में क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ की जोड़ी मैदान पर अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभालेगी। वहीं, केटलबोरो को टीवी अंपायर की भूमिका सौंपी गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या केटलबोरो की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित होती है या नहीं।
शनिवार को होने वाले फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस मैच में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना यह है कि कौन सी टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब होती है। क्या भारत के सितारे बुलंद होंगे या दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रच पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा।
Read Also: रिंकू सिंह ने उड़ाया शिवम दुबे का मजाक, शून्य पर आउट होने के बाद जमकर लगाए ठहाके