Removable Battery in Smartphone : लगभग एक दशक पहले तक फोन की बैटरी खराब होने पर उपयोगकर्ता बैटरी बदलते थे, न कि अपना फोन। आज हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो जाती है तो लोगों को नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ता है। इससे लगातार इलेक्ट्रॉनिक कचरे में बढ़ोत्तरी हुई है।
इस समस्या से निपटने के लिए यूरोपियन यूनियन (ईयू) का दबाव है कि स्मार्टफोन ब्रांड्स को फिक्स बैटरी देने के बजाय बैटरी रिमूव (Removable Batteries ) करने की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। यूजर्स को अगर स्मार्टफोन की बैटरी बदलने का विकल्प मिलता है तो वे अपने फोन की उम्र बढ़ा सकेंगे। ईयू का मानना है कि अगर बैटरी को बदलने का आसान विकल्प मौजूद होता है तो स्मार्टफोन की उम्र बढ़ जाएगी और नॉन-रिमूवल (Non-Removable Battery) के कारण इलेक्ट्रॉनिक कचरे में जो अधिकता हुई है, वह भी कम होगा।
रिमूवल बैटरी के फायदे
यदि स्मार्टफोन में बैटरी बदलने की सुविधा उपलब्ध होती है, तो लोग अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से नई बैटरी खरीदकर अपने फोन की बैटरी आसानी से बदल सकेंगे। नई बैटरी के लगने से स्मार्टफोन को नया जीवन मिल सकता है। यह आपको अपने फोन का लंबे समय तक उपयोग करने की सुविधा देता है। पूरा फोन बदलने के लिए बड़ी राशि खर्च करने के बजाए आप बस एक नयी बैटरी खरीद कर पैसों की बचत कर पाएंगे।
रिमूवल बैटरी के नुकसान
बाहर निकालने वाली बैटरी की वजह से स्मार्टफोन की डिज़ाइन में बदलाव हो सकता है। आपको याद होगा, रिमूवल बैटरी वाले फोन में मोटी बैटरी लगती थी, इसका मतलब है कि फोन को अब सुपर-स्लिम नहीं रखा जा सकेगा। बाहर निकालने वाली बैटरी के कारण, स्मार्टफोन को वॉटरप्रूफ बनाना भी मुश्किल हो सकता है।
Read Also: Oppo ने लॉन्च की 64MP कैमरा वाला Reno 10 5G सीरीज, फोटोग्राफी के मामले में DSLR को देगा टक्कर