भारत में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है, जो देश की सबसे प्रचलित टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। ऐसे में रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए समय-समय पर शानदार ऑफर्स और रिचार्ज प्लान के साथ मार्केट में उतरती है, ताकि ग्राहक किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी की सेवाएँ लेने के बारे में सोच भी न सके।
ऐसे में रियालंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 250 रुपए से कम कीमत वाले शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और अन्य प्रकार के बेनिफिट्स भी मिलते हैं। अगर आप भी जियो के ग्राहक हैं, तो इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जान लिजिए।
249 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से शुरू किए गए नए रिचार्ज प्लान की कीमत 249 रुपए है, जिसकी अवधि 23 दिन तक होती है। इस रिचार्ज प्लान में 2 जीबी प्रति दिन के हिसाब से 46 जीबी डेटा मिलता है, जबकि ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 249 रुपए के रिचार्ज पर डेली के 100 SMS फ्री मिलते हैं, जबकि जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल जाता है।
239 रुपए का रिचार्ज प्लान
अगर आप 28 दिन का रिचार्ज प्लान करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 239 रुपए खर्च करने होंगे। इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन के लिए प्रति दिन के हिसाब 1.5 जीबी डेटा मिलता है, जबकि अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जाती है। इस रिचार्ज प्लान के साथ जियो ऐप्स में फ्री एक्सेस मिल जाता है।
209 रुपए का रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 209 रुपए का है, जिसकी अवधि 28 दिनों तक होती है। इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिल जाती है, जबकि ग्राहक जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा भी उठा सकते हैं।