Xiaomi’s Redmi A2 series: Redmi A2 अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जिन्हें Xiaomi कंपनी के स्मार्ट फोन पसंद हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल भारत में आगामी 19 मई को Redmi A2 सीरीज के दो मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें Redmi A2 और Redmi A2+ का नाम शामिल है।
माना जा रहा है कि इन दोनों ही स्मार्ट फोन्स लॉन्च के तुरंत बाद ऑनलाइन शॉपिंग के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं Redmi A2 और Redmi A2+ की कीमत भी 8 हजार रुपए के आसपास होगी, जो काफी पॉकेट फ्रेंडली डील साबित हो सकती है।
Redmi A2 सीरीज के आकर्षक फीचर्स
इन स्मार्ट फोन्स में 6.52 इंच की एचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन मिलेगी, जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच की सुविधा मौजूद होगी। वहीं Redmi A2 सीरीज में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा, जबकि इन फोन्स में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Presenting #RedmiA2 series, our #DeshKaSmartphone which will revolutionize the way you connect & communicate.#Giveaway Time!
— Redmi India (@RedmiIndia) May 12, 2023
1. Head to the link below and follow the easy steps to win #RedmiA2
2. Share screenshot below using the hashtags
Hurry here: https://t.co/hVagBMgofl pic.twitter.com/sCWZZKrK0l
इसके अलावा Redmi A2+ में रियर माउंटेड फिंगरफ्रिंट स्कैनर जैसा एडवांस फीचर मिलेगा, जबकि इनमें 5, 000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट के चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Read Also: 3 हजार रुपए से भी कम कीमत में आते हैं ये धाकड़ मोबाइल फोन, दमदार बैटरी के साथ शानदार फीचर्स
Redmi A2 सीरीज में मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट दिया गया है, जबकि इसमें Android 12 Go एडिशन काम करेगा। इसके अलावा इन स्मार्ट फोन्स में डुअल सिम, 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जबकि इन मोबाइल फोन्स का औसत वजन 192 ग्राम के आसपास हो सकता है।