Redmi 12 Launch Date: भारत में रेडमी के स्मार्टफोन्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि यह बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ एडवांस फीचर्स से लेस भी होते हैं। ऐसे में यह कंपनी बहुत ही जल्द Redme12 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है, जिसके फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है।
इन लीक्स की मानें तो Redme 12 को 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाता है, जिसकी कीमत 12,790 रुपए हो सकती है। वहीं यह स्मार्ट फोन को ब्लू, ब्लैक और सिल्वर जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसे आगामी 10 से 15 दिनों के अंदर मार्केट में उतारा जा सकता है।
Redme 12 Features
इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक हो सकता है। वहीं Redme 12 मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट की मदद से चलेगा, जो यूजर को बेहतरीन एक्सपीरियंस का अनुभव करवाएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा होगा।
वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का सेंसर लेंस और एलईडी फ्लैश दिया गया है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा, जो बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देता है।
Redme 12 Battery
Redme 12 में 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगी। वहीं इस मोबाइल फोन का वजन 198 ग्राम के आसपास होगा, जबकि इसका डिजाइन और लुक काफी स्टाइलिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।