HomeOctober 2024 में हुंडई की CNG गाड़ियों की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़...

October 2024 में हुंडई की CNG गाड़ियों की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ उछाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अक्टूबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री में CNG गाड़ियों का योगदान 14.9 प्रतिशत तक पहुँच गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है लोगों में CNG गाड़ियों की बढ़ती मांग और हुंडई के पास शानदार CNG मॉडल्स का होना।

हुंडई ने हाल ही में अपनी Grand i10 Nios और Exter में दो CNG सिलेंडर वाली ‘Hy-CNG Duo’ तकनीक पेश की है। इससे गाड़ी में सामान रखने की जगह बढ़ गई है और माइलेज भी बेहतर हो गया है। इसका नतीजा ये हुआ कि इन दोनों मॉडल्स की बिक्री में ज़बरदस्त उछाल आया है।

हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया, “हम हमेशा अपने ग्राहकों की बातों पर ध्यान देते हैं। ‘Hy-CNG Duo’ ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें उन्हें अच्छी माइलेज के साथ-साथ ज़्यादा जगह और सुरक्षा भी मिलती है। इसी वजह से अक्टूबर 2024 में CNG गाड़ियों की बिक्री 14.9 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है।”

Grand i10 और Exter के अलावा, हुंडई अपनी Aura कार में भी CNG का विकल्प देती है। इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में हुंडई की कुल बिक्री में CNG मॉडल्स का हिस्सा 12.8 प्रतिशत रहा है। पुणे, नई दिल्ली और अहमदाबाद ऐसे टॉप शहर हैं जहाँ हुंडई की CNG गाड़ियों की सबसे ज़्यादा मांग है।

पिछले वित्तीय वर्ष में (मार्च 2024 तक) हुंडई की कुल बिक्री में CNG गाड़ियों का योगदान 11.4 प्रतिशत था। गाँवों में CNG गाड़ियों की बिक्री में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है और यह 12 प्रतिशत तक पहुँच गई है, जबकि शहरों में यह 10.7 प्रतिशत है।

अक्टूबर में, Grand i10 Nios की कुल बिक्री में CNG मॉडल का हिस्सा 17.4 प्रतिशत रहा, Exter में यह 39.7 प्रतिशत और Aura में 90.6 प्रतिशत रहा। तरुण गर्ग का मानना है कि देश भर में CNG स्टेशनों की बढ़ती संख्या CNG गाड़ियों की बिक्री को और बढ़ावा देगी। “अभी भारत में 7,000 से ज़्यादा CNG स्टेशन हैं और 2030 तक इनकी संख्या लगभग 17,500 तक पहुँचने का लक्ष्य है, जिससे CNG की मांग में और तेज़ी आएगी।”

CNG बाज़ार में Maruti Suzuki और Tata Motors का दबदबा

CNG गाड़ियों के मामले में Maruti Suzuki सबसे आगे है, जिसकी बाज़ार में लगभग 72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Maruti के पास लगभग 12 CNG मॉडल हैं और उसकी कुल बिक्री में CNG गाड़ियों का योगदान लगभग 28 प्रतिशत है। Maruti ने इस साल 6 लाख CNG गाड़ियाँ बेचने का लक्ष्य रखा है।

Tata Motors की बात करें तो इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में उसकी कुल बिक्री में CNG मॉडल्स का हिस्सा 21 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 16 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular