pTron Playbuds 2 Earbuds: अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के साथ कोई ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 1000 रुपये के नीचे हैं और आप इसी कीमत में कोई बढ़िया से ईयरबड्स खोज रहे हैं तो आपकी यह तलाश हमारा आर्टिकल पूरी कर सकता है।
हम आपको एक बेहतरीन ईयरबड्स (pTron Playbuds 2) के बारे में बताने वाले हैं जिसको कंपनी के द्वारा हाल ही में लांच किया गया है जी हाँ, पेट्रोन प्लेबड्स 2 के बारे में बात कर रहे हैं तो चलिए फिर आपको इसके बारे में जानकारी दे देते हैं।
pTron Playbuds 2 Specification
ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें तो इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है जो बाहर ही आवाज को रोकने का काम करती है साथ ही ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का भी काम करती है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट प्रदान किया गया है। 13 एमएम के डायनामिक बास बूस्ट ड्राइवर्स के साथ आने वाले यह इयरबड्स मल्टी टच कंट्रोल की सुविधा के साथ आते हैं। इनको पानी से बचाने के लिए ipX4 रेटिंग दी गई है।
Read Also: 15,000 रुपए से भी कम कीमत पर मिल रहे है ये शानदार लैपटॉप, टच स्क्रीन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस
बैटरी और कीमत
pTron Playbuds 2 की कीमत की बात करें तो इन्हें कंपनी की तरफ से 1,299 रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि, इनको फिलहाल 899 रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत पर अमेज़न से खरीदा जा सकता है। इनकी बैटरी की बात करें तो इनमें अच्छी खासी बैटरी दी गई है जो एक बार की सिंगल चार्जिंग में लगभग 45 घंटे तक का बैटरी बैक-अप प्रदान कर देती है।