Homeटेक & ऑटोPrimebook Laptop: प्राइमबुक ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, जियो...

Primebook Laptop: प्राइमबुक ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, जियो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Laptop Under 15000: देश में बढ़ती महंगाई का असर इलेक्ट्रिक आइटम्स पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में आम आदमी की परेशानी को कम करने के लिए प्राइमबुक नामक लैपटॉप मेकिंग कंपनी ने एक सस्ता और टिकाऊ लैपटॉप (Primebook Laptop) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 12,990 रुपए से शुरू होती है।

प्राइमबुक लैपटॉप (Primebook Laptop) के लॉन्च हो जाने से रिलायंस जियो (JIO) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि कंपनी ने कुछ समय पर जियो बुक नामक एक लैपटॉप (JIO Book Laptop) लॉन्च किया था और उसकी शुरुआती कीमत 16,499 रुपए रखी थी। रियालंस जियो का दावा था कि यह देश का सबसे सस्ता लैपटॉप है, जिसकी खरीद से आम आदमी की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है।

Primebook Laptop में मिलते हैं 2 वेरिएंट

प्राइमबुक लैपटॉप की कीमत जियो बुक से कम है, जबकि आम आदमी के लिए 12, 990 रुपए खर्च करना भी आसान है। इस कीमत पर एक सामान्य-सा स्मार्ट फोन मिलता है, लेकिन प्राइमबुक कंपनी इस कीमत पर वाई-फाई वेरिएंट वाला लैपटॉप दे रही है। यह एक 4जी कनेक्टिविटी वाला लैपटॉप है, जिसमें 4जी सिम को इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इससे पहले कंपनी ने प्राइमबुक नामक सामान्य लैपटॉप लॉन्च किया था, जिसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं थी।

Read Also: Vivo V29 Series: वीवो के इस नए फोन है 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग

Primebook Laptop Price

इस नए लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है, जबकि इसकी ऑडियो भी बेहद शानदार है। प्राइमबुक वाई-फाई वेरिएंट में टचपैड की सुविधा मिलती है, जबकि इस लैपटॉप में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऐसे में अपडेटेड प्राइमबुक लैपटॉप की कीमत 14,990 रुपए रखी गई है, जबकि सामान्य प्राइमबुक लैपटॉप को 12,990 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की एचडी स्क्रीन मिलती है, जबकि इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। नए प्राइमबुक लैपटॉप में वाई फाई कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट और आर्म मेल की सुविधा भी मिलती है, जबकि इस लैपटॉप को बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

दरअसल कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लास का चलन बढ़ गया है, जिसकी वजह से बहुत से बच्चे घर बैठे लैपटॉप पर क्लास लेते हैं। ऐसे में यह बजट फ्रेंडली लैपटॉप मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Read Also: Google ने Pixel 8 Series में मिल रहा है ये खास फीचर, बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियों को सताने लगा है डर

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular