Power Saving Devices: इन दिनों पूरे देश में गर्मी का कहर चरम पर है, जिससे राहत पाने के लिए लोग दिन रात एसी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं। लेकिन दिनभर AC चलाने से बिजली का बिल इतना ज्यादा आता है कि इसका सीधा अलग सामान्य वर्ग के लोगों बैंक बैलेंस और खर्च पर पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन डिवाइस (Power Saving Devices) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको AC के साथ फिट करना होगा। इस डिवाइस को एसी में लगाने से बिजली की खपत कम हो जाती है, जिसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है और आपकी जेब पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।
पुराने इलेक्ट्रिक आइटम करते हैं बिजली की खपत
अगर आपके घर में नया AC लगा है, तो वह बिजली की ज्यादा खपत नहीं करेगा। लेकिन जैसे ही AC या घर के अन्य इलेक्ट्रिक आइटम्स पुराने होते हैं, वह बिजली की खपत ज्यादा करने लगते हैं। इसकी वजह से बिजली का बिल सामान्य से ज्यादा आने लगता है, जिसके बारे में अक्सर घर के लोगों को जानकारी तक नहीं होती है। इसे भी पढ़ें – इस छोटे से कूलिंग फैन के आगे AC भी लगेगा फीका, जो फेंकता है ठंडे पानी की फुहार
ऐसे में अगर आपका AC भी पुराना हो गया है, तो संभव है कि वह जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत कर रहा होगा। उस स्थिति में आप बिजली की खपत को कम करने के लिए AC में पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Devices) लगा सकते हैं, जिससे बिजली का बिल आधा हो जाएगा।
AC में लगाए पावर सेविंग डिवाइस
घर में लगे AC या किसी अन्य इलेक्ट्रिक आइटम में बिजली की खपत को कम करने के लिए पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Devices) को लगाया जा सकता है, जो पावर लॉस को कई गुना तक कम कर देता है। ऐसे में जब यह डिवाइस AC के साथ लगाया जाता है, तो AC कमरे को ठंडा करने के लिए कम बिजली का इस्तेमाल करता है और उसकी वजह से बिजली का बिल ऑटोमेटिक तरीके से कम आने लगता है।
इसके लिए आप ProElectra नामक कंपनी के पावर सेविंग डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाज़ार में अलग-अलग डिजाइन के मॉडल्स मौजूद हैं। आपको बता दें कि 1 टन के AC में 4 किलोवाट का पावर सेविंग डिवाइस लगता है, जबकि 1.5 टन के AC के लिए 5 किलोवाट का डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा अगर आप बल्ल, पंखे, फ्रिज या दूसरे किसी इलेक्ट्रिक आइटम में पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Devices) लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप 3 किलोवाट के डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी दावा है कि इस डिवाइस को लगाने से बिजली की खपत को 40 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
ऐसे में जाहिर-सी बात है कि अगर बिजली की खपत 40 प्रतिशत तक कम होगी, तो बिजली का बिल भी आधा हो जाएगा। आपको बता दें कि इस पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Devices) की कीमत 499 रुपए से 4, 599 रुपए के बीच है, जिसे आप अमेजॉन या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें – घिस-घिसकर कपड़ों की धुलाई करने से मिलेगी छुट्टी, घर ले आइए बाल्टी के साइज की पोर्टेबल वॉशिंग मशीन