POCO F5 5G: स्मार्ट फोन्स की दुनिया में जल्द ही एक नया नाम शामिल होने जा रहा है, जिसे POCO कंपनी की तरफ से 9 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्ट फोन को POCO F5 5G नाम दिया गया है, जिसमें 5G सर्विस के साथ कई प्रकार के एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।
POCO कंपनी की तरफ से 9 मई को शाम साढ़े पांच बजे POCO F5 5G को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कार्बन ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन मौजूद होंगे। इस स्मार्ट फोन को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचाने का टारगेट रखा गया है, जिसकी वजह से इसका कीमत मिड रेंज में होगी।
POCO F5 5G फोन के स्मार्ट फीचर्स
वैसे तो यह स्मार्ट फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसके लुक और फीचर्स को लेकर मार्केट में पहले ही काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में हम आपको बता दें कि POCO F5 5G फोन में 6.67 इंच की एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट देता है।
सिर्फ 299 रुपए में घर ले जाइए Nokia C12, अमेजॉन पर चल रहा है धमाकेदार ऑफर
POCO F5 5G स्मार्ट फोन में एक पंच होल भी मौजूद है, जो सेल्फी कैमरा को सपोर्ट देने के मकसद से बनाया गया है। POCO F5 5G में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इस स्मार्ट फोन में 5, 160 mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
POCO F5 5G मोबाइल फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकंड कैमरा और एक अल्ट्रा वाइड लेंस मिल जाएगा, जबकि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसे में अगर आप सेल्फी लवर हैं या वीडियो कॉलिंग करना पसंद करते हैं, तो पोको एफ5 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।