POCO F5 5G: भारत में चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनियों का मार्केट बहुत बड़ा है, जो आए दिन कोई न कोई सस्ते मॉडल का फोन लॉन्च कर देती हैं। ऐसे में Poco कंपनी इंडिया में Poco F5 स्मार्ट फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें एडवांस फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है।
यह एक 5जी मोबाइल फोन होगा, जिसकी F सीरीज को पहले ही इंडिया में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में Poco F5 को अगले हफ्ते 9 मई को यूजर्स के सामने पेश किया जाएगा, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस फोन में दमदार कैमरा और लॉन्ग बैटरी लाइफ समेत कई प्रकार के फीचर्स मौजूद हैं।
Poco F5 फोन के फीचर्स
इस स्मार्ट फोन फ्लिपकार्ट पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें फास्ट प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Poco F5 फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलती है, जिसे गोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है। वहीं इस फोन में 8 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।
लूट लो! सिर्फ 128 रुपए में यहां मिल रहा है iPhone 14, अब हर गरीब का आईफोन खरीदने का सपना होगा पूरा
Poco F5 स्मार्ट फोन में 64 मेगापिक्सल का मैन सेंसर कैमरा मिलता है, जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए भी काफी सूटेबल है।
इस स्मार्ट फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसका मतलब यह हुआ कि आप Poco F5 को एक बार चार्ज करके कई घंटों तक नॉन स्टॉप इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश और शानदार है।