भारत में प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत 47 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के बैंक अकाउंट खोले गए थे, जिसमें खातेदार को मिनिमम बैलेंस मैनटेन करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में जन धन अकाउंट (PM Jan Dhan Account) के जरिए शहर से लेकर गाँव और कस्बों में रहने वाले आम लोग कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाले लोग सरकार से 10 हजार रुपए प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए बैंक की शाखा में आवेदन करना होता है। आखिर क्या है यह स्कीम और इससे आम ग्राहकों के क्या फायदा मिलेगा, आइए विस्तार से जानते हैं।
PM Jan Dhan Account के अनगिनत फायदे
अगर आपने भी जन धन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाया है, तो जरूरत पड़ने पर आप सरकार से 10 हजार रुपए तक की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर 10 हजार रुपए के ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन करना होगा, जिसके तहत बैंक में एक फॉर्म भरकर जमा करना होता है।
Read Also: जियो ने लॉन्च किया नया फैमिली प्लान, एक रिचार्ज से 4 लोग चला सकते हैं मोबाइल
इसके बाद सरकार की तरफ से ग्राहक के खाते में 10 हजार रुपए की रकम जमा हो जाते हैं, इसके अलावा जन धन खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके तहत वह एटीएम से कभी भी कैश निकाल सकता है। जन धन खाताधारक को 1 रुपए का दुर्घटना बीमा और 30 हजार रुपए जीवन बीमा भी मिलता है।
ऐसे में अगर किसी खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में मृतक के परिवार वालों क दुर्घटना बीमा पॉलिसी के तहत 1 लाख रुपए दिए जाते हैं। वहीं अगर व्यक्ति की सामान्य परिस्थिति में मौत होती है, तो उसके परिवार को जीवन बीमा पॉलिसी के तहत 30 हजार रुपए का कवर मिलता है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक जन धन योजना के तहत बैंक में खाता नहीं खुलवाया है, तो अभी भी देर नहीं हुई है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना अनिवार्य है।