Petrol Diesel Price today 6 February 2024: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फिर से 80 डॉलर की ओर बढ़ रहा है, जबकि आज भारत सरकार की तेल कंपनियों ने नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में तेल एक बार फिर सस्ता हो गया है। हालांकि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे देश के चार महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 38 पैसे मंहगा
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, आज नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे बढ़कर 97.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 10 पैसे घटकर 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आज बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे घटकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
चार महानगरों में तेल कीमतों का हाल | Petrol Diesel Price today
- दिल्लीः पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबईः पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नईः पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाताः पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
हर सुबह 6 बजे बदलते हैं रेट
बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं। नए रेट सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में आबकारी शुल्क, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल कीमत से लगभग दोगुनी हो जाती है। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा दिखाई देती हैं।
Read Also: Business Idea: Strawberry की खेती से लाखों की कमाई, जानें कैसे करें शुरू