Homeबिज़नेसPetrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को...

Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को मिली राहत? जाने आज का तजा रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol-Diesel Price Today 1 July 2023 : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol- Diesel Price Today) से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 1 जुलाई को तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल- डीजल की नई रेट जारी कर दी गई हैं. हालांकि देश की राजधानी समेत कई ऐसी जगह है जहां पर कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की सी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ये है इन बड़े शहरों में Petrol- Diesel Price Today

इस वक्त दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 और डीजल की कीमत 94.27 रुपए लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 लीटर और डीजल की कीमत 92.76 लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 और डीजल की कीमत 94.24 प्रति लीटर है.

Today Petrol Price in Indian Metro Cities

CITYTODAY PRICEYESTERDAY’S PRICE
New Delhi ₹ 96.72 ₹ 96.72
Kolkata ₹ 106.03 ₹ 106.03
Mumbai ₹ 106.31₹ 106.31
Chennai ₹ 102.63 ₹ 102.73
Gurgaon ₹ 96.77 ₹ 96.85
Patna₹ 107.30 ₹ 107.24
Noida ₹ 96.64 ₹ 96.58
Bangalore ₹ 101.94 ₹ 101.94
Bhubaneswar ₹ 103.18 ₹ 103.11
Chandigarh ₹ 96.20 ₹ 96.20
Hyderabad ₹ 109.66 ₹ 109.66
Jaipur ₹ 108.67 ₹ 108.10
Lucknow ₹ 96.47 ₹ 96.57
Trivandrum ₹ 109.53 ₹ 109.73

इस वजह से अलग अलग है कीमतें

हर शहर में पेट्रोल- डीजल की अलग-अलग कीमत (Petrol- Diesel Price Today) होती है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अलग- अलग राज्य में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग-अलग होते हैं जिन्हें लोकल बॉडी टेक्स्ट भी कहा जाता है.

अगर आप भी घर बैठे एसएमएस के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol- Diesel Price Today) जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल नंबर से आरएसपी के साथ शहर का कोड डालकर 92249 92249 पर मैसेज भेजें.

Read Also: Gold-Silver Price Today: सोना ने पकड़ी रफ्तार तो अचानक इतना सस्ता हुआ चांदी, जाने सोना-चांदी का नया रेट

यह भी पढ़ें

Most Popular