साल 2021 की Henley & Partners की पासपोर्ट इंडेक्स ग्लोबल रैंकिंग में जापान (Japan) के पासपोर्ट को दुनिया में सबसे पावरफुल बताया गया है। जापान एक ऐसा देश है जिसके पासपोर्ट को 191 देशों में वीजा ऑन अराइवल (Visa on Arival) की सुविधा मिली हुई है और इस रैंकिंग में जिस देश ने दूसरा स्थान पाया है, वह है सिंगापुर। अमेरिका (US) इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है जबकि भारत (India) साल 2020 से भी एक पायदान नीचे खिसकर अब 85वें नंबर पर है। पाकिस्तान का स्थान इस रैंकिंग में नीचे से चौथा है।
इस आधार पर की जाती है रैंकिंग
यहाँ सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि आख़िर किस आधार पर यह रैंकिंग की जाती है। तो आपको बता दें की यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति यानी पासपोर्टधारक बिना वीजा के दूसरे कितने देशों की यात्रा कर सकता है और इसमें जापान दुनिया भर में सबसे आगे है। यानी जापान के पासपोर्ट को पूरे 191 देशों में वीजा फ्री एक्सेस मिला हुआ है। वहीं भारत के पासपोर्ट को 58 देशों में वीजा फ्री एक्सेस मिला है। वहीं बात अगर भारत के पड़ोसी देश चीन की जाए तो वह इस रैंकिंग में उसको 70वां स्थान प्राप्त हुआ है।
पासपोर्ट दुनिया में देश की विश्वसनीयता को दर्शाने का काम करता है
इस रैंकिंग को देखने के बाद यह पता चलता है कि अगर आप भारत से बाहर के देशों में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पासपोर्ट का होना बहुत आवश्यक है। किसी भी देश का पासपोर्ट दुनिया में उसकी विश्वसनीयता को दर्शाने का काम करता है। यानी हर देश के पासपोर्ट की अपनी एक ताकत होती है कि उस पासपोर्ट के आधार पर कितने देशों में आपको एंट्री मिल सकती है।
पासपोर्ट की इस रैंकिंग में जर्मनी और दक्षिण कोरिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं चौथे नंबर पर पूरे 4 देशों ने अपनी जगह बनाई है जिसमें फिनलैंड, इटली, स्पेन और लक्जम्बर्ग शामिल हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क ने इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर अपना कब्जा किया है। फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन और पुर्तगाल यह चारों देश छठे स्थान पर है।