CLOUD Fan: देश में गर्मी का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे राहत पाने के लिए लोग AC और Cooler जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस तरह के गैजेट्स गर्मी के छुटकारा दिलाने के साथ-साथ बिजली के बिल (Electricity Bill) में भी बेतहाशा बढ़ोतरी कर देते हैं, जिसकी वजह से मंथली बजट गड़बड़ा जाता है।
ऐसे में अगर आप-आप एक बजट फ्रेंडली डिवाइस की तलाश कर रहे हैं, जो ठंडी-ठंडी हवा के साथ गर्मी के सीजन को मजेदार बना दे, तो आपके लिए क्लाउड फैन (Cloud Fan) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह फैन इतनी तेज और ठंडी हवा देता है कि आपका कमरा चंद मिनटों में शिमला, मनाली में तब्दील हो जाएगा।
Cloud Fan से चुटकियों में दूर भगाएँ गर्मी
Orient कंपनी का Orient Cloud 3 इन दिनों खूब डिमांड में है, जिसे खासतौर से भारतीय घरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस क्लाउड फैन में टेंपरेचर का नियंत्रित करने के लिए एक खास सिस्टम दिया गया है, जिसके तहत आप AC की तरह इसके तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकते हैं।
Read Also: घर और ऑफिस के बाहर ठंडी हवा के लिए बेस्ट है ये छोटू फैन, पॉकेट में हो जाता है फिट, जानिए कीमत
यह फैन क्लाउड चिल टेक्नोलॉजी (Cloudchill Technology) के साथ रहता है, जो ऑन होने पर तेज हवा के साथ बादल जैसी खुशबू और इंव्यारमेंट पैदा करता है। इस फैन की कीमत 11,999 रुपए है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीद सकते हैं। हालांकि अमेजॉन से इस क्लाउड फैन की शॉपिंग करने पर आपको प्राइज में थोड़ा बहुत डिस्काउंट मिल जाएगा।
Orient Cloud 3 फैन में ठंडा पानी या बर्फ डालने का ऑप्शन भी मौजूद है, जिसकी वजह से पंखा बहुत ही तेज और ठंडी हवा देता है। इतना ही नहीं इस पंखे में साइलेंट ऑपरेशन फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से फैन चलते वक्त बिल्कुल भी आवाज या शोर पैदा नहीं करता है।
Orient Cloud 3 फैन में तीन सेटिंग ऑप्शन मिलते हैं, जिसे गर्म तापमान के हिसाब से सेट किया जा सकता है। वहीं इसके ब्रीज मोड में कमरा जल्द ठंडा होता है, जबकि यह फैन बिजली की बहुत ही कम खपत करता है। ऐसे में इस क्लाउड फैन का इस्तेमाल करने पर आपको घर बैठे शिमला और मनाली पहुँचने का एहसास मिलेगा।