आज के महंगाई भरे दौर में घर खर्च को पूरा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से आम लोग पैसे जमा नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर ज्यादा ब्याज भी नहीं मिलता है, जिसकी वजह से आम नागरिक अपना पैसा इनवेस्ट करने परहेज करते हैं।
लेकिन अगर आप बैंक की जगह पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खोलते हैं, तो इस पर आपको अच्छा खासा ब्याज मिल सकता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में ग्राहक का पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है, जिसकी वजह से आपको धोखाधड़ी या पैसे के डूबने की चिंता भी नहीं सताएगी।
पोस्ट ऑफिस में खोलें सेविंग्स अकाउंट
अगर आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खोलते हैं, तो आपको सालाना 4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का सेविंग्स अकांउट खोला जा सकता है, हालांकि इसमें ग्राहक को बाद में सिंगल को ज्वाइंट या फिर ज्वाइंट को सिंगल अकाउंट करने की सुविधा नहीं दी जाती है। Read Also: इस सरकारी योजना पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, इनकम टैक्स से भी मिलेगी छूट
ऐसे में ग्राहक को अकाउंट खोलते वक्त ही यह तय करना होगा कि वह सिंगल अकाउंट खोलना चाहता है या फिर ज्वाइंट। पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 500 रुपए का निवेश करना पड़ता है, जबकि अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है।
पोस्ट ऑफिस में माता-पिता छोटे बच्चों के नाम पर भी खाता खुलवा सकते हैं, जिसके लिए बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा दिमागी रूप से कमजोर बच्चों के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में ग्राहक को एटीएम कार्ड, ई बैंकिंग और चेकबुक जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, जबकि अकाउंट से न्यूनतम 50 रुपए निकासी की जा सकती है। अगर पोस्ट ऑफिस में नाबालिक बच्चे के नाम पर खाता खोला जाता है, तो उसके बालिक होने पर अकाउंट को रिन्यू करवाने के लिए फॉर्म और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है।