Aadhar Card: हमारे देश में आधार कार्ड को एक अहम दस्तावेज के रूप में देखा जाता है, जिसका इस्तेमाल कई चीजों में प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में भारत सरकार ने बैंक और सरकारी कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड को लिंक करने का अहम नियम बनाया है।
ऐसे में अगर आपने अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक किया है या फिर उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो यह काम घर बैठे आसानी से पूरा हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स को फ्लो करना होगा, जिससे आप आधार कार्ड से जुड़ा स्टेटस आसानी से जान सकते हैं।
ऑनलाइन चेक करें आधार कार्ड का लिंक स्टेटस
इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारी वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा, जहाँ पेज ओपन होते ही आधार सर्विस का विकल्प दिखाई देता है। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार लिंक स्टेटस का ऑप्शन चुनना होता है और फिर अपने 12 अंक का आधार नंबर डालना होता है।
Read Also: PNB ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब ATM से ट्रांजेक्शन पूरा न होने पर लगेगा चार्ज
इसके बाद सुरक्षा कोड पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, जिसे स्क्रीन पर दर्ज करने के बाद उस आधार नंबर से जुड़ी बैंक डिटेल्स आपके सामने ओपन हो जाएगी। इस जानकारी के तहत आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं, जिसके लिए अलग से कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।