Homeटेक & ऑटो16 जीबी रैम और DSLR कैमरे को फेल करने वाले OnePlus के...

16 जीबी रैम और DSLR कैमरे को फेल करने वाले OnePlus के इस फोल्डेबल फोन की मार्केट में जल्द होगी एंट्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus foldable phone: चाइना की दिग्गज टेक कंपनी वन प्लस इन दिनों स्मार्टफोन दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है दरअसल, कंपनी इन दिनों एक फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। कहा गया इस फोन को कंपनी बहुत जल्दी मार्केट में लांच करेगी हालांकि, इसके बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन मार्केट में खबरें चल रही हैं कि कंपनी इस फोन को आने वाले कुछ महीनों में पेश कर सकती है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं।

वनप्लस लॉन्च करेगी फोल्डेबल फोन

हाल ही में टिप्स्टिर योगेश बराड़ और प्राइस बाबा ने इस फोन के बारे में कुछ जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इवेंट न्यूयॉर्क में होगा। यह फोन भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा कंपनी इस फोन को One Plus V Fold के नाम से मार्केट में लॉन्च कर सकती है बता दें, इस फोन का डिजाइन ओप्पो फाइंड एंड 3 से मिलता-जुलता ही रह सकता है।

Read Also: सैमसंग और ओप्पो को कहीं का नहीं छोड़ेगा शाओमी का यह फोल्डेबल फोन, डिजाइन और फीचर्स दिल जीत लेगा

Oneplus V Fold Features

स्टार योगेश बराड़ की माने तो One Plus V Fold फोन में कंपनी 8 इंच का एलइडी डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। जो क्यूएचडी प्लस रेजोल्यूशन पैनल के साथ आएगी। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का होगा। फोन के सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें तो यह करीब 6.5 इंच की हो सकती है। यह भी एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ-साथ 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें कंपनी 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा।

Oneplus V Fold Camera and Battery

कैमरा के लिहाज से देखें तो इस फोन में कंपनी 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जबकि 32-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर प्रदान कर सकती है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को बैटरी के लिहाज से देखें तो इसमें 4800एमएच की बैटरी मिलेगी जो 80 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इसमें एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular