OnePlus Nord Series : भारत में वनप्लस के स्मार्ट फोन्स को काफी ज्यादा पसंद किया है, जो इस हफ्ते मोस्ट अवेटेड Nord सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के तहत वनप्लस 2 स्मार्ट फोन्स को बाज़ार में उतारेगा, जिसमें OnePlus Nord CE 3 और OnePlus Nord 3 का नाम शामिल है।
ऐसे में ग्राहक OnePlus Nord CE 3 को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस स्मार्ट फोन में सोनी का IMX890 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि इसमें ऑप्टिकल इमेज के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है।
OnePlus Nord CE 3 में 6.7 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हो सकता है। इस स्मार्ट फोन में 16 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस सीरीज के दूसरे फोन यानी OnePlus Nord 3 में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz होगा।
हालांकि Nord Series से जुड़ी ज्यादातर जानकारी को गोपनीय रखा गया है, जिसे 5 जुलाई को आम आदमी के सामने पेश किया जाएगा।
Read Also: सिर्फ 99 रुपए खर्च करने से वाटरप्रूफ बन जाएगा आपका मोबाइल फोन, नहीं सताएगी बारिश की टेंशन