OnePlus 11 Marble Odyssey Limited Edition: अगर आपक भी वनप्लस के मोबाइल फोन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो आपको पता ही होगा कि कंपनी जल्द ही OnePlus 11 5G को नए लुक के साथ बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है। यह वनप्लस 11 का Marble Odyssey लिमिटेड एडिशन होगा, जिसमें 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक जुपिटर ग्रह से प्रेरित है, जिसकी वजह से चीन के बाज़ार में इसे जुपिटर रॉक के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि वनप्लस 11 के नए एडिशन को तैयार करने के लिए प्राकृतिक वॉल्यूमेट्रिक माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
OnePlus 11 5G Specifications
यही वजह है कि OnePlus 11 5G को लिमिटेड एडिशन में शामिल किया गया है, जिसका लुक और डिजाइन काफी क्लासी लगता है। इस स्मार्ट फोन के बैक पैनल को वॉटर रेसिस्टेंट और एंटी बैक्टीरियल बनाया गया है, जिसकी वजह से फोन पानी और बैक्टीरिया की चपेट में आने से खराब या डैमेज नहीं होगा।
OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की QHD + AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोट यूनिट शामिल है।
OnePlus 11 5G Battery
वहीं सेल्फी लवर्स के लिए OnePlus 11 5G में बेहतरीन फोक्स वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इसका प्रोसेसर भी काफी अच्छी तरह काम करता है। OnePlus 11 5G में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं इस स्मार्ट फोन में 16 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।