Nokia Rugged Phone XR20 5G: आजकल स्मार्टफोन हर किसी के लिए सामान्य उपकरण हो गया है बिना स्मार्टफोन के जिंदगी अधूरी-अधूरी-सी लगती है लेकिन वे लोग जिनको अक्सर फोन पर काम करना होता है। उनके साथ होता है कि हाथ से बार-बार फोन गिर जाता है। ऐसे में उन्हें किसी ऐसे फोन की तलाश होती है। जो मजबूती के मामले में एकदम जबरदस्त हो।
आपके लिए नोकिया के द्वारा एक ऐसा ही Nokia Rugged Phone मार्केट में पेश कर दिया गया है जो मजबूती के मामले में तो शानदार है ही साथ ही इसे पानी में डूबोकर रखने पर भी कुछ नहीं होता है। इस लेख में हम आपको Nokia Rugged Phone के बारे में ही बताने वाले हैं।
एडवेंचर करने वालों के लिए तोहफा है फोन
नोकिया के जिस Rugged Phone के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। उसको कंपनी के द्वारा कुछ महीनों पहले ही मार्केट में पेश किया गया था। यह फोन उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें बहुत ज्यादा एडवेंचर करने का शौक है और उनके हाथ से फोन बार-बार गिरता रहता है।
फोन की मजबूती को समझने के लिए आप इसके सर्टिफिकेशन की लिस्ट को देख सकते हैं। Nokia Rugged Phone को ATEX, IECEx, NEC500 और UL सर्टिफिकेशन के साथी मार्केट में लांच किया गया है। इसकी मजबूती को सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई टॉप क्लास फीचर दिए गए हैं जो इसे अन्य फोन से काफी बेहतरीन बनाते हैं।
हर परिस्थिति में धुआंधार काम करेगा Nokia Rugged Phone
Nokia Rugged Phone XR20 5G की खास बात है कि आप इस फोन को किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को अगर आप सड़क पर गिराते हैं तो इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। खास बात है इसको आप पानी में डुबोकर रखते हैं तब भी इसपर कोई असर नहीं पड़ने वाला है खासतौर, से जो लोग एडवेंचर करते हैं उनके साथ तो ऐसी समस्याएँ अक्सर होती हैं। लेकिन जब आप इस फोन को यूज करेंगे तो आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
Nokia Rugged Phone को उन लोगों के लिए भी डिजाइन किया गया है जो किसी रासायनिक इलाके में काम करते हैं। जहाँ विस्फोट होने की संभावना रहती है। वह लोग भी इसे निसंदेह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Nokia Rugged Phone के स्पेसिफिकेशन
Nokia Rugged Phone के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन को आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ जोड़ा गया है। जो 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 6.67 इंच स्क्रीन साइज के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm SM4350 Snapdragon 480 5G (8 nm) प्रोसेसर से संचालित है। कैमरे के तौर पर इसमें रियर पैनल पर 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा जबकि 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा प्रदान किया गया है।