Nokia C32 Launch: भारतीय बाजारों में रोजाना अलग-अलग ब्रांड और मॉडल्स के स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं, जिन्हें आम लोगों से अच्छा रिस्पॉंस भी मिलता है। ऐसे में Nokia एक बार फिर बाज़ार में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत आगामी 23 मई को Nokia C32 नामक स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
Nokia C32 स्मार्टफोन के जरिए बाज़ार में एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है, जिसके लिए मोबाइल का डिजाइन और फीचर्स बहुत ही एडवांस रखे गए हैं। इस मोबाइल फोन को देखने के बाद ग्राहक के दिल की धकड़न बढ़ जाएगी और इसकी कीमत भी बहुत किफायती व पॉकेट फ्रेंडली है।
Nokia C32 Features
Nokia C32 में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी, जबकि इसमें कैमरा को सपोर्ट करने के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर होगा, जबकि इसमें 4 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज का लाभ मिलेगा। हालांकि अगर आप चाहे तो एसडी कार्ड के जरिए 3 GB तक मेमोरी को बढ़ा सकते हैं।
Nokia C32 स्मार्टफोन में डुअर रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन वीडियो कॉल एक्सपीरियंस भी देता है। Nokia C32 में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Nokia C32 Price
Nokia C32 मोबाइल फोन में ग्राहक के डेटा की सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जबकि इस फोन को धूल और छींटों से सुरक्षित रखने के लिए स्पेशल कोटिंग की गई है। खबरों की मानें तो Nokia C32 की कीमत 9,999 रुपए हो सकती है, जो डुअसल सिम, 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स से लेस होगा।