Noise Luna Smart Ring Launched : आप में से बहुत से लोगों को अंगूठी पहनने का शौक होगा, जो हाथ की सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा देती है। लेकिन अब आप चाहे तो अंगूठी के जरिए अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको स्मार्ट रिंग खरीदनी होगी। इस स्मार्ट रिंग को Noise कंपनी ने लॉन्च किया है, जो ग्राहक को सेहत से जुड़ा हेल्थ अपडेट देती है।
Noise Luna Smart Ring Price
इस स्मार्ट रिंग को Noise Luna नाम दिया गया है, जिसकी असल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी ने स्मार्ट रिंग की खरीद के लिए 2,000 रुपए पास जारी किया है, जिसे शॉपिंग के वक्त इस्तेमाल करने पर ग्राहक को रिंग की टोटल कीमत में 1 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।
Read Also: 1 अगस्त से बेकार हो जायेंगे ये स्मार्टफोन, जल्दी से चेक करें, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में नहीं
Noise Luna स्मार्ट रिंग की स्पेसिफिकेशन
Noise Luna का डिजाइन बिल्कुल सामान्य है, जिसे फाइटर जेट ग्रेट से प्राप्त होने वाले टाइटेनियम का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस स्मार्ट रिंग की मोटाई सिर्फ 3 mm है, जबकि इसका वजन भी काफी कम है। Noise Luna को आकर्षक बनाने के लिए डायमंड की तरह दिखने वाली कोटिंग की गई है, जो स्क्रैच और वाटर प्रूफ भी है।
इस स्मार्ट रिंग में PPG सेंसर, टेंपरेचर सेंसर और 3 एक्सिस एक्सेलीरोमीटर लगा हुआ है, जबकि इसमें चार्जिंग पिन की सुविधा भी मौजूद है। ऐसे में यह अंगूठी स्मार्ट सेंसर की मदद से हार्ट रेट को ट्रैक करती है, जबकि ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा पर निगरानी रखती है। इस स्मार्ट रिंग को NoiseFit ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है, जिसमें 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।
Noise Luna को 7 अलग-अलग रिंग साइज में लॉन्च किया गया है, जबकि इसमें 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्मार्ट रिंग को महिला और पुरुष किसी भी जेंडर का व्यक्ति पहन सकता है, जो हेल्थ अपटेड देने के साथ-साथ खूबसूरत ज्वैलरी का काम भी करती है। इस अंगूठी को दोस्तों, माता पिता और पार्टनर को गिफ्ट के रूप में भी दिया जा सकता है।
Read Also: भारत में 25000 से कम कीमत में मिलने वाले Top 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन, चेक करें आपके लिए कौन सा है बेस्ट