Next Gen Renault Duster: रेनो इंडिया (Renault India) जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV डस्टर को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब इसके डिजाइन के पेटेंट फोटो भी सामने आए हैं। पेटेंट फोटो से पता चलता है कि नई डस्टर बिगस्टर पर बेस्ड होगी।
बिगस्टर कॉन्सेप्ट 4.6 मीटर लंबा है। ये 3 रो वाली SUV है। डस्टर अधिक कॉम्पैक्ट प्रतीत होती है। ये बिगस्टर जितनी फैली नहीं है। कंपनी इसे 29 नवंबर को ग्लोबल लॉन्च करेगी। वहीं इसकी शुरुआत पुर्तगाल से हो सकती है।
रेनो ने 2013 में डस्टर लॉन्च की थी। 2020 में इसकी मांग कम होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब कंपनी इसे नई जनरेशन में लॉन्च करने जा रही है। नई डस्टर में दमदार इंजन, बेहतर माइलेज और कई नए फीचर्स होंगे। भारत में इसकी सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर, किआ कैरेंस, हुंडई अल्काजार और महिंद्रा XUV700 से होगी।
नई डस्टर के फीचर्स
नई डस्टर में एक बड़ा 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो आपके स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है। इसमें इनक्लिनोमीटर और अल्टीमीटर भी होंगे। इसके अलावा, इसमें मल्टीव्यू कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनीटर और 4X4 मॉनीटर भी होंगे। कार के अंदर लैदर सीटें, क्रूज कंट्रोल, सेंटर कंसोल 3.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स जैसे कई फीचर्स होंगे। भारत में अभी बेची जाने वाली डस्टर 5 सीटर है और यह मिड साइज SUV है। नई डस्टर 7 सीटर होगी और यह फुल साइज SUV होगी। इसमें बड़ा साइज और नया डिज़ाइन होगा।
नई डस्टर का इंजन
रेनो नई डस्टर को एक नए प्लेटफॉर्म पर बना रही है। यह प्लेटफॉर्म यूरोप में तैयार किया जा रहा है। नई डस्टर में चार पहियों वाला ड्राइवट्रेन और हाइब्रिड पावरट्रेन भी होगा। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा, जो 130bhp की पावर पैदा करेगा। इसके अलावा 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी होगा। माना जा रहा है कि नई डस्टर का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगा।
Read Also: दिल्ली से गुरुग्राम महज 7 मिनट में! भारत में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक एयर-टैक्सी सर्विस